Railway Job: रेलवे में नौकरी के लिए इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन मांगें गए हैं। जो उम्मीदवार दक्षिण रेलवे से बतौर अप्रेंटिस के रूप में आवेदन करना चाहते हैं, वे इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के तहत कुल 3518 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद
पद 3518
आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन शुरू की तिथि 25 अगस्त
आवेदन की आखिरी तिथि 25 सितंबर
शिक्षा
उम्मीदवार ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं और बारहवीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।
आयु-सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 22 वर्ष और आईटीआई उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट, एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
फीस
फीस 100 रुपये
मिलेगा स्टाइपेंड
दसवीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्रतिमाह 6,000 रुपये
बारहवीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए प्रतिमाह 7,000 रुपये और आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्रतिमाह 7,000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।