nigamratejob-logo

देशभर में नेशनल हाईवे पर लगेंगे स्पाइक बैरियर, रॉन्ग साइड से होने वाले हादसों पर लगेगा अंकुश; जानें क्या है ये नया प्रयोग

देशभर के नेशनल हाईवे (NH) पर औसतन हर तीन दिन में रॉन्ग साइड से आने-जाने वाले वाहनों के कारण एक दुर्घटना होती है। 
 | 
देशभर में नेशनल हाईवे पर लगेंगे स्पाइक बैरियर, रॉन्ग साइड से होने वाले हादसों पर लगेगा अंकुश

देशभर के नेशनल हाईवे (NH) पर औसतन हर तीन दिन में रॉन्ग साइड से आने-जाने वाले वाहनों के कारण एक दुर्घटना होती है। खासकर कोहरे के वक्त ऐसे हादसों में कई जानें भी जाती हैं। इन्हें रोकने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय नेशनल हाईवे पर स्पाइक बैरियर लगाने जा रहा है। 

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इसकी शुरुआत मेट्रो शहरों से गुजरने वाले नेशनल हाईवे से होगी। इन बैरियर को लगाने पर खर्च होने वाला 50% पैसा रॉन्ग साइड से आने वाले वाहन चालकों से वसूला जाएगा।

ये होगा नया प्रयोग 

इसमें लोहे की फ्रेम में ठोस स्टील की बड़ी कीलें लगाई जाती है। जब सही दिशा से आ रही गाड़ी इससे गुजरती है तो कील टायर के नीचे दब जाती हैं और गाड़ी बिना किसी नुकसान के गुजर जाती है। लेकिन, जब गाड़ी गलत दिशा से आकर इस पर चढ़ती है तो कील नीचे नहीं दबती है और टायर पंक्चर कर देती है। इससे गाड़ी तुरंत रुक जाती है।

दो टोल के बीच दो बैरियर

 ज्यादातर स्पाइक बैरियर दो टोल प्लाजा के बीच उन जगहों पर लगाए जाएंगे, जहां रोड पर कट प्वॉइंट हो दो टोल के बीच दो स्पाइक बैरियर लगाए जाएंगे। गाड़ी पंक्चर होते ही इइवर का चालान मौके पर ही काटा जाएगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी