nigamratejob-logo

हरियाणा सरकार का कड़ा नोटिस ! स्कूली बच्चों से वापस लिए जा सकते हैं टैब, पोर्न साइट्स सर्च करने की मिली है शिकायत

हरियाणा सरकार ने दसवीं और बारहवीं के लगभग पांच लाख बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए टैब दिए गए थे। लेकिन अब ये टैब बच्चों से वापिस लिए जा सकते है। 
 | 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा सरकार ने दसवीं और बारहवीं के लगभग पांच लाख बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए टैब दिए गए थे। लेकिन अब ये टैब बच्चों से वापिस लिए जा सकते है। इसके पीछे की वजह इन टैब का दुरुपयोग बताया जा रहा है। 

बता दें कि एक दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों ने सरकार को पत्र लिखकर टैब वापस लेने का आग्रह किया है। इन टैब में बच्चे लॉक सिस्टम को तोड़कर यूट्यूब और फेसबुक आदि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की शिकायतें सरकार तक पहुंची हैं। 

यहां तक कि कुछ ऐसे बच्चे ऐसे भी हैं, जिन्होंने पोर्न साइट्स भी सर्च की हैं। इस तरह की शिकायतों पर विभाग ने भी कड़ा नोटिस लिया है। 

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का कहना है कि हमने बच्चों को शिक्षा के लिए यह टैब दिए हैं। अब सारी जिम्मेदारी सरकार की तो नहीं हो सकती। बच्चे पूरा दिन अपने परिजनों के साथ रहते हैं। उन्हें भी देखना चाहिए कि टैब में उनका बच्चा क्या कर रहा है। गुर्जर ने ऐसे बच्चों को चेतावनी देते हुए कहा, अगर अब भी शिकायतें आईं तो ऐसे बच्चों से टैब वापस लिए जाएंगे।

हालांकि शिक्षा विभाग ने जब टैब वितरित किए थे तो उसमें कई तरह का लॉकिंग सिस्टम किया था। पढ़ाई से जुड़ा डॉटा उसमें पहले अपलोड किया हुआ था। पढ़ाई-लिखाई के काम से जुड़ी एप भी टैब में डाली गई हैं। 

इसके अलावा कोई दूसरी एप या सॉफ्टवेयर इसमें नहीं डाला जा सकता। हालांकि जब शिकायतें आनी शुरू हुई तो सरकार ने इसकी जांच करवाई। जांच में पता लगा कि कुछ बच्चों ने ऑनलाइन तरीकों को अपना कर लॉकिंग सिस्टम को क्रेक कर दिया।

सैकड़ों टैब ऐसे हैं, जिन पर यूट्यूब और फेसबुक चलाई जाने की सुचना मिली है। जिसका बच्चों पर विपरीत असर पड़ रहा है। इस वजह एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों ने सरकार को पत्र लिखकर इन टैब को वापस लेने का आग्रह किया है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी