nigamratejob-logo

19 साल के रचित अग्रवाल को मिला सबसे बड़ा जाॅब ऑफर, रोजाना 1 लाख 66 हजार रूपए मिलेगी सैलरी

Success Story: हाईर एजुकेशन हासिल करने के बाद भी आज के युवा रोजगार की तलाश में रहते हैं। आज हम बताने जा रहे हैं 19 साल के रचित अग्रवाल की कहानी जिन्होंने ऐसा कर दिखाया जिससे सभी युवा प्रेरित होंगे। रचित अग्रवाल को केवल 19 साल की उम्र में 6 करोड का सालाना पैकेज मिला है। अगर हम प्रतिदिन सैलरी की बात करें तो रचित को 1 लाख 66 हजार रूपए मिलेंगे। रचित शायद ही राजस्थान का पहला वह युवा है जिसे इतना बड़ा पैकेज मिला है।

 | 
RACHIT AGGARWAL

Success Story: हाईर एजुकेशन हासिल करने के बाद भी आज के युवा रोजगार की तलाश में रहते हैं। आज हम बताने जा रहे हैं 19 साल के रचित अग्रवाल की कहानी जिन्होंने ऐसा कर दिखाया जिससे सभी युवा प्रेरित होंगे। रचित अग्रवाल को केवल 19 साल की उम्र में 6 करोड का सालाना पैकेज मिला है। अगर हम प्रतिदिन सैलरी की बात करें तो रचित को 1 लाख 66 हजार रूपए मिलेंगे। रचित शायद ही राजस्थान का पहला वह युवा है जिसे इतना बड़ा पैकेज मिला है।

बता दें कि रचित अग्रवाल राजस्‍थान के कोटा शहर के शक्तिनगर निवासी व्‍यवसायी राजेश अग्रवाल व संगीता अग्रवाल का बेटा है। इनके पिता कोटा में फूड पैकेजिंग का काम करते हैं। बेटे को छह करोड़ सालाना यानी को 50 लाख रुपए महीना की नौकरी मिलने पर खुशी का माहौल है। यह वेतन प्रतिदिन एक लाख 66 हजार रुपए बैठता है।

rachit aggarwal

करोड़ों की नौकरी पाने वाले रचित अग्रवाल की शुरुआती शिक्षा कोटा के ही निजी स्‍कूल से हुई। इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी करते समय रचित ने यूएस के विश्‍वविद्यालय से पढ़ाई की ठानी और स्‍कॉलेस्टिक एप्‍टीयूड टेस्‍ट दिया, जो एक स्‍टेंडर्ड का एग्‍जाम है। इसी के जरिए यूएस के कॉलेजों में दाखिला मिलता है।

rachit aggarwal

स्‍कॉलेस्टिक एप्‍टीयूड टेस्‍ट पास करने के बाद रचित अग्रवाल को दो करोड़ की स्‍कॉलरशिप मिली, जिससे इन्‍होंने आर्लिंगटन में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍सास में दाखिला लिया और कंप्‍यूटर साइंस के साथ इकोनॉमिक्‍स औरदर्शन शास्त्र इसके लिए चार साल तक न्‍यूनतम मार्क्‍स मेंटेन करने होते थे। पढ़ाई के दौरान रचित ने कई कोडिंग प्रतियोगिताएं भी जीतीं।

RACHIT AGGARWAL

रचित ने यूएस में पढ़ाई के दौरान तीन स्‍टार्ट अप शुरू किए। उनमें से दो के लिए धन जुटाया और प्रमुख क्रिप्‍टो कंपनियों में कुल मिलाकर पांच इंटर्नशिप की। रचित की पढ़ाई इसी साल मई में पूरी हुई। डिग्री मिलने पर इन्‍होंने कई कंपनियों में जॉब के लिए आवेदन किया। एक बड़ी कंपनी ने इन्‍हें निगोशिएशन के बाद सालाना 8 लाख यूएस डॉलर करीब 6 करोड़ की जॉब ऑफर की है।

RACHIT AGGARWAL

बता दें कि यूएस मल्‍टीनेशनल कंपनी में रचित अग्रवाल सॉफ्टवेयर कोडिंग टीम का हिस्‍सा होंगे। ऑफर लेटर मिल चुका है। कंपनी की पॉलिसी की वजह कंपनी का नाम सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया। रचित कंपनी मुख्‍यालय पहुंच चुके हैं। अगले माह ज्‍वाइन करेंगे।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी