nigamratejob-logo

IAS Success Story: 'तुम कहीं की कलेक्टर हो क्या', इस ताने के बाद ऐसी हो गई थी IAS की हालत

IAS Priyanka Shukla: आईएएस डॉ. प्रियंका शुक्ला की सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की भी अच्छी खासी संख्या है. इंस्टग्राम पर उन्हें 20 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

 | 
NEWS

Priyanka Shukla IAS Biography: हमारी जिंदगी कहीं न कहीं से कोई ऐसा मोड़ लेती है जिसके बाद सबकुछ बदल जाता है. हम करने कुछ और निकले होते हैं हमारे टारगेट कुछ और होते हैं और होने कुछ और लग जाता है. फिर हम उसमें अपना बेस्ट देने की कोशिश में लग जाते हैं. एक ऐसी ही स्टोरी हम आपको बताने जा रहे हैं. हम एक ऐसी IAS अफसर कहानी बताने जा रहे हैं जो सुबह को निकली तो थीं एक डॉक्टर के तौर पर, लेकिन जब शाम को घर वापस आईं तो उन्हें आईएएस अफसर बनना था. ऐसा क्यों था इसके पीछे की स्टोरी हम आपको बताते हैं. 

हम बात कर रहे हैं IAS प्रियंका शुक्ला की. आईएएस प्रियंका शुक्ला छत्तीसगढ़ कैडर की अधिकारी हैं. प्रियंका शुक्ला ने लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. जब उनकी पढ़ाई पूरी हो गई तो वह वहीं प्रक्टिस करने लगीं. 

प्रियंका शुक्ला ने जब पहली बार UPSC का एग्जाम दिया तो वह पास नहीं हो पाईं. अपने पहले अटेंप्ट में उन्हें सफलता नहीं मिली. हालांकि, उन्होंने हार न मानते हुए साल 2009 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली और IAS अफसर बन कर दिखाया. अपने काम के अलावा प्रियंका पेंटिंग, डांस, गाना और कविता भी लिखती हैं.

प्रियंका अपनी डॉक्टरी के प्रक्टिस के दिनों में एक स्लम एरिया में गई थीं. जहां एक महिला गंदा पानी पी रही थी और अपने बच्चे को भी वैसा ही पानी पिला रही थी. ऐसा होते देख प्रियंका ने उस महिला से कहा कि गंदा पानी मत पिओ. यह प्रियंका की लाइफ का टर्निंग पॉइंट बन गया. इस पर उस महिला ने प्रियंका से कहा कि तुम कहीं की कलेक्टर हो क्या? बस यहीं से प्रियंका ने ठान लिया कि अब कलेक्टर ही बनना है. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और फिर आईएएस अफसर बन गईं.

वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने विचार शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने लिखा था - मेरे जीवन की सबसे अविस्मरणीय तारीखों में से एक! न केवल इसलिए क्योंकि इसी दिन #सिविलसेवापरीक्षा 2008, #UPSC का रिजल्ट आया..बल्कि इसलिए भी क्योंकि इस दिन ने मुझे फिर आश्वस्त किया कि दृढ़ निश्चय,अथक परिश्रम और लगन से हर लक्ष्य पाया जा सकता है. 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी