IAS टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर की दूसरी बीवी है बला की खूबसूरत, इन तस्वीरों को देख खुद ही समझ जाएंगे आप
Mehreen Qazi Photos: सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली महरीन काजी अक्सर अपने Instagram पेज पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Updated: Sep 22, 2022, 08:13 IST
| 
Mehreen Qazi : आईएएस टॉपर टीना डाबी के के पहले पति IAS अधिकारी अतहर आमिर खान एक बार फिर जल्द ही शादी करने वाले हैं. तलाक के बाद टीना डाबी ने भी अपना हमसफर चुन लिया है. अब Athar Aamir Khan भी महरीन काजी संग निकाह रचाने वाले हैं.

Mehreen Qazi की की खूबसूरती देखते ही बनती है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते दिखते सोशल मीडिया पर डॉक्टर महरीन काजी की खूबसूरती के चर्चे अक्सर होते रहते है सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली महरीन काजी अक्सर अपने Instagram पेज पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

इंस्टाग्राम में उनके 17K से ज्यादा followers हैं. सभी तस्वीरें डॉक्टर महरीन काजी के Instagram पेज https://www.instagram.com/dr_mehreen/ से ली गई हैं.

अतहर आमिर फिलहाल श्रीनगर में कमिश्नर के पद पर तैनात हैं. वहीं महरीन पेशे से डॉक्टर हैं और दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में उनकी ड्यूटी है.