nigamratejob-logo

Success Story : मां-बेटे ने एक साथ सफ़लता हासिल की पेश की मिसाल, अब साथ में करेंगे सरकारी नौकरी

SUCCESS STORY: अगर कुछ करने की ठान ले तो उसके सामने ना तो उम्र मायने रखती है ना ही पैसा। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया केरल के रहने वाले मां-बेटे ने। जी हां, केरल लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम में मां बेटे ने एक साथ सफलता हासिल की। और इनकी सफलता की चारों तरफ चर्चा हो रही है।
 | 
4

SUCCESS STORY: अगर कुछ करने की ठान ले तो उसके सामने ना तो उम्र मायने रखती है ना ही पैसा। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया केरल के रहने वाले मां-बेटे ने। जी हां, केरल लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम में मां बेटे ने एक साथ सफलता हासिल की। और इनकी सफलता की चारों तरफ चर्चा हो रही है।

 

 

42 साल की बिंदु और उनके 24 साल का बेटा विवेक केरल के मल्लपुरम में रहते हैं उन्होंने केरल लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता एक साथ हासिल की। उनकी सफलता की कहानी हर किसी को प्रोत्साहित करने के लिए काफी है।

 

 

 

10वीं से कर रहे थे मेहनत

 

विवेक जब 10वीं कक्षा में थे, बिंदु ने तब से ही सरकारी नौकरी के लिए उनकी तैयारी शुरू करवा दी थी. इस दौरान बिंदु भी बेटे के साथ किताबें पढ़ने लगी थीं. बिंदु पिछले 10 सालों से आंगनबाड़ी शिक्षिका हैं. उनका कहना है कि इस परीक्षा में सफल होने के लिए उन्हें उनके पति, शिक्षकों, दोस्तों व बेटे से समर्थन हासिल हुआ था

 

 

 

बिंदु और विवेक ने इस सरकारी नौकरी की तैयारी साथ में शुरू की थी. बिंदु ने ‘लास्ट ग्रेड सर्वेंट’ (LDS) परीक्षा पास की है. इसमें उनकी 92वीं रैंक आई है. वहीं, उनके बेटे विवेक ने अवर श्रेणी लिपिक (LDC) की परीक्षा पास की है, जिसमें उनकी 38वीं रैंक आई है. उन दोनों ने एक ही कोचिंग से पढ़ाई की है. वे पढ़ाई बेशक साथ में कर रहे थे लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि परीक्षा भी साथ में पास कर लेंगे..

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी