nigamratejob-logo

Garima Malik IAS: IAS टॉपर गरिमा मलिक की पोस्टिंग भागलपुर में, जानिए कौन हैं वो?

 | 
Garima Malik IAS

सहायक कलेक्टर-सह-सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में गरिमा की यह पहली पोस्टिंग है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक-2 स्थान हासिल करने वालीं बक्सर जिले की रहने वाली आईएस गरिमा लोहिया की पहली पोस्टिंग भागलपुर में हुई है. 

गरिमा लोहिया ने बताया कि उन्होंने बक्सर के वुड स्टॉक स्कूल से पढ़ाई की है. उनके पिता नारायण प्रसाद लोहिया का 2015 में निधन हो गया था. पिता के जाने के बाद उनकी हिम्मत टूट गई थी.

लेकिन उन्होंने खुद पर काबू रखा और कड़ी मेहनत कर यह सफलता हासिल की. गरिमा ने बताया कि उन्होंने अपनी तैयारी बक्सर में रहकर की. कोरोना के दौरान कोचिंग नहीं कर सका. इसलिए मैंने ऑनलाइन कोर्स के जरिए ही तैयारी की.


गरिमा ने बताया कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। फिर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. कड़ी मेहनत के बाद उन्हें सफलता मिली. उनके परिवार में मां, भाई और एक बड़ी बहन हैं। पढ़ाई के बारे में उन्होंने कहा, 'मैंने सेल्फ स्टडी पर ज्यादा जोर दिया। 


सामान्य ज्ञान के लिए सोशल साइट्स का सहारा लिया। इस परीक्षा की तैयारी बहुत कठिन है. इसका मतलब ये नहीं कि हमें निराश होना चाहिए. वह करें जिससे आपको खुशी मिले, अपने परिवार के साथ रहें और अपना मनोबल बढ़ाए रखें। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ को देना चाहता हूँ।


गरिमा लोहिया ने अमर उजाला को बताया कि 2020 में जब कोविड आपदा आई तो घर में बंद रहना मजबूरी थी, लेकिन हमने आपदा को अवसर में बदल दिया। उन्होंने कहा कि हमने यह गलतफहमी भी तोड़ दी है कि महंगे कोचिंग संस्थानों में पढ़े बिना कोई यूपीएससी की यह परीक्षा पास नहीं कर सकता.


 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी