nigamratejob-logo

Haryana : हरियाणा के रोहतक की बेटी विश्व की नंबर एक रैंकिंग की खिलाड़ी बनी, उपलब्धि से देश और प्रदेश का नाम किया रोशन

हरियाणा के रोहतक की बेटी सुहाना सैनी (Suhana Saini) ने अपनी खास उपलब्धि के दम पर एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.
 | 
हरियाणा के रोहतक की बेटी विश्व की नंबर एक रैंकिंग की खिलाड़ी बनी, उपलब्धि से देश और प्रदेश का नाम किया रोशन

Haryana News: हरियाणा के रोहतक की बेटी सुहाना सैनी (Suhana Saini) ने अपनी खास उपलब्धि के दम पर एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

टेबल टेनिस की स्टार खिलाड़ी सुहाना सैनी ने अपनी सहयोगी यशस्वी घोरपड़े के साथ जोड़ी में विश्व में पहला रेंक हासिल कर नया कीर्तिमान रच दिया है। इंटरनल टेबल टेनिस फेडरेशन की ओर से मंगलवार को जारी ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में इन्हें यह स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए पिछले दिनों हुए मुकाबले में इस जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया।

Under- 19 डबल्स में नंबर एक खिलाड़ी का खिताब


सुहाना सैनी ने टेबल टेनिस के Under- 19 डबल्स में कर्नाटक की यशस्विनी घोरपड़े के साथ लगातार दूसरी बार दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया है. टेबल टेनिस खिलाड़ी सुहाना साल 2015 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही है.

5 साल की उम्र में टेबल टेनिस की शुरुआत

मात्र 5 साल की उम्र में टेबल टेनिस की शुरुआत करने वाली सुहाना अब तक विश्व पटल पर 51 और राष्ट्रीय स्तर पर 56 मेडल जीत चुकी है. उन्होंने बताया कि अब उनका अगला टारगेट 2028 में ओलम्पिक खेलों में हिंदुस्तान के लिए गोल्ड मेडल जीतना है और इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रही है.

5 साल से चेन्नई में कर रही ट्रेनिंग


सुहाना ने बताया कि वो पिछले 5 साल से चेन्नई में ट्रेनिंग कर रही है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन ने टॉप रैंकिंग खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हुई है जिसमें Under- 19 डबल्स में सुहाना और यशस्विनी को दुनिया में नंबर वन खिलाड़ी घोषित किया गया है. यह दूसरा मौका है जब इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने नंबर वन रैंक पर पहुंचकर हिंदुस्तान का नाम दुनिया भर में रोशन किया है.

दुनिया भर में 28वीं  रैंक

सुहाना ने बताया कि टेबल टेनिस ही उनके लिए सब- कुछ हैं और इसके लिए उन्हें परिवार से भी दूरी बनानी पड़ती है. अपने माता- पिता की वो इकलौती संतान है, इसलिए हम आपस में एक- दूसरे को बहुत ज्यादा मिस करते हैं। लेकिन जब टूर्नामेंट जीतते हैं तो शरीर में अलग ही सकारात्मक उर्जा का संचार होता है.  फिलहाल, सुहाना अंडर- 19 में भारत की नंबर वन खिलाड़ी हैं और दुनिया भर में उसकी 28वीं रैंक है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी