nigamratejob-logo

IAS Athar Mehreen Qazi Photos: इस IAS अफसर की दूसरी बेगम है बेहद खूबसूरत, ऐश्वर्या राय भी है फेल, देखें Photos

 | 
MEHREEN QAZI

IAS Athar Mehreen Qazi Photos: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर जाने माने IAS अधिकारियों में से एक अतहर आमिर खान (IAS Athar Amir) की वाइफ डॉ महरीन (Dr Mehreen) ने कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद से दोनों की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस हसीना के इंस्टाग्राम पर जब हमने नजर डाली, तो पाया कि वह सिर्फ बला की खूबसूरत ही नहीं हैं बल्कि स्टाइल के मामले में भी बहुत आगे हैं। एथनिक लुक्स हों या वेस्टर्न अवतार, हर एक आउटफिट (Outfit) में वह कहर ढाती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें कि अतहर (IAS Athar) ने पिछले साल 2022 में अक्टूबर महीने में मेहरीन (Mehreen Qazi) से शादी की थी। इससे पहले अतहर की वाइफ IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) थीं, जिनसे कुछ वजहों से उनका तलाक हो गया था।

MEHREEN QAZI

मेहरीन (Mehreen) काजी पेशे से डॉक्टर हैं, लेकिन उनकी स्टाइलिश तस्वीरें देखकर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता। उनका स्टाइल देखकर आप दीपिका-कटरीना जैसी हसीनाओं को भूल सकते हैं। मेहरीन ने पिछले साल जब अतहर (IAS Athar) से शादी की थी, तो पीच शेड के लहंगे में दुल्हन बनी थी और बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने जूलरी से लेकर मेकअप तक, हर एक चीज का परफेक्ट ध्यान रखा था। वहीं रिसेप्शन के लिए उन्होंने मरून कलर का लहंगा पहना था, जिसमें उनकी ब्यूटी देखते ही बन रही थी। आप भी उनके इन लुक्स से अपनी शादी के लिए टिप्स ले सकती हैं।

MEHREEN QAZI

कुर्ता सेट (Kurti Set) का है बढ़िया कलेक्शन 

मेहरीन के पास कुर्ती का बढ़िया कलेक्शन है। जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि वह पीले रंग का सूट पहने हुए दिख रही हैं, जिसके साथ उन्होंने पिंक दुपट्टा कैरी किया है। दूसरी तरफ वह ढीला-ढाला पिंक एंड वाइट कलर का एंब्रॉइडर्ड कुर्ता पहने हुए नजर आ रही हैं, जो गर्मियों के सीजन के लिए एकदम परफेक्ट रहते हैं।

MEHREEN QAZI

वेस्टर्न लुक (Westeren Look) से लें टिप्स

इस हसीना के पास वेस्टर्न कपड़ों का भी बढ़िया कलेक्शन है। अगर आप आउटिंग के लिए जा रही हैं, तो तस्वीर में एक तरफ दिख रहे कैजुअल लुक को कैरी कर सकती हैं। वाइट टॉप, लाइट ब्लू डेनिम जींस, वाइट शूज के साथ स्लिंग बैग उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था। वहीं दूसरी तरफ ब्लैक स्पैगिटी टॉप के साथ ग्रीन पैंट्स और वाइट ब्लेजर उनके लुक को कम्पलीट कर रहा था। ऑफिस मीटिंग के लिए इस तरह का लुक परफेक्ट है।

MEHREEN QAZI

कम हाइट वाली लड़कियां कैसे कपड़े पहने? (Fashion Tips)

कम हाइट वाली लड़कियों को एक रंग के कपड़े कैरी करना ज्यादा फायदा पहुंचा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऊपर से लेकर नीचे तक एक कलर का दिखने से उनकी हाइट लंबी लगती है। मेहरीन (Mehreen Qazi)  की हाइट तो अच्छी है, लेकिन उन्होंने जिन कपड़ों को कैरी किया है, उससे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। येलो कलर के को-आर्ड सेट और ब्लैक जंपसूट दोनों में ही उनका लुक काफी क्लासी लग रहा है। आपको किस तरह की हील्स कैरी करनी है, कौन सा बैग लेना है ये आप हसीना के लुक्स से समझ सकती हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी