nigamratejob-logo

IAS Love Story: बेहद अनोखी है इन आईएएस जोड़ी के प्यार की कहानी, ऐसे हुई शुरुआत

 | 
IAS Love Story, Dr Renu Raj IAS, IAS Sriram Venkitaraman, Couple IAS Officer, UPSC Exam Topper, Famous IAS Couple, Kerala IAS Officer, Dr Turned IAS, Dr Renu Raj IAS Husband, डॉ रेनू राज आईएएस, आईएएस श्रीराम वेंकिटरमन, लव स्टोरी

IAS Dr Renu Raj and IAS Sriram Venkitaraman Love Story : UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।


इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। इसके साथ ही कई आईएएस और आईपीएस अपनी लव लाइफ या अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। 

आज हम आपको ऐसे ही एक कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जो केरल का एक आईएएस जोड़ा है। यह काफी चर्चित है।  दोनों ने एमबीबीएस किया था।  दोनों अपने-अपने बैच के सेकंड टॉपर रहे हैं।  दोनों केरल के रहने वाले हैं। इनके नाम हैं- डॉ. रेनू राज आईएएस और श्रीराम वेंकिटरमन। 

बता दें कि इस जोड़े ने अप्रैल 2022 में परिवार के करीबी सदस्यों की मौजूदगी में शादी कर ली थी। यह श्रीराम वेंकिटरमन की पहली और रेनू राज की दूसरी शादी है। श्रीराम वेंकिटरमन साल 2012 में आईएएस बने थे। वहीं, रेनू राज साल 2014 में आईएएस बनी थीं।

आईएएस रेनू राज अलाप्पुझा जिला कलेक्टर हैं और उनके पति श्रीराम वेंकिटरमन केरल राज्य चिकित्सा सेवा निगम के MD हैं। साल 2019 में श्रीराम वेंकिटरमन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया गया था। उन पर तेज गति से कार चलाने का आरोप था। उन्होंने एक गाड़ी को टक्कर मार दी थी। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी