nigamratejob-logo

IAS Success Story: बच्चों को खुद से दूर रख बिना कोचिंग लिए बनी IAS टॉपर, जानिये इस महिला अफसर की सफलता का राज

 | 
IAS Success Story: बच्चों को खुद से दूर रख बिना कोचिंग लिए बनी IAS टॉपर, जानिये इस महिला अफसर की सफलता का राज 

IAS Success Story: UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।

इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। साथ ही बता दें इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं।

वहीं इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस महिला की सफलता की कहानी बताने जा रहे है जिन्होंने कई मुश्किलों का मुकाबला करके अपने IAS अधिकारी बनने के सपने को पूरा किया है। बता दें यहां यूपीएससी टॉपर अनु कुमारी की कहानी है, जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अपने बेटे से दो साल तक नहीं मिलीं। अनु कुमारी फिलहाल केरल कैडर में पोस्टेड हैं।

यहां की रहने वाली यह आईएएस 

अनु कुमारी हरियाणा के जिले सोनीपत की रहने वाली हैं, जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिकी में बीएससी (ऑनर्स) में स्नातक किया और आईएमटी, नागपुर से वित्त और विपणन में स्नातकोत्तर पूरा किया।

उसने नौकरी भी हासिल की और आईएएस अधिकारी बनने के अपने सपने को आगे बढ़ाने का फैसला करने के बाद नौकरी छोड़ दी थी। अनु कुमारी ने साल 2012 में शादी की और गुड़गांव में स्थानांतरित हो गई।

दो साल तक अपने बेटे से नहीं मिली

सिविल सेवा परीक्षा में उसका पहला प्रयास 2016 में हुआ था और वह 1 अंक से हार गई और परीक्षा में असफल रही। उसका एक बेटा भी था जो काफी छोटा था। उसे खुद के लिए तैयारी करना और उसकी देखभाल करना भी मुश्किल लगता था इसलिए उसने अपने बेटे को उसकी माँ के घर भेज दिया और दो साल तक अपने बेटे से नहीं मिली।

2017 में अपने दूसरे प्रयास की परीक्षा पास 

यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने के लिए उनके निरंतर प्रयास और समर्पण का भुगतान किया और उन्हें अखिल भारतीय रैंक में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उसने वर्ष 2017 में अपने दूसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की अनु कुमारी की सफलता की कहानी सभी उम्मीदवारों को परीक्षा देने की इच्छा रखने की प्रेरणा देती है और सभी को कभी हार न मानने और कड़ी मेहनत करते रहने की प्रेरणा देती है। UPSC IAS टॉपर अनु कुमारी फिलहाल केरल कैडर में हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी