nigamratejob-logo

IAS Success Story: पहली प्रयास में सीधी IAS अफसर बनाकर बढ़ाया गौरव, लिस्ट में सबसे ऊपर से रिजल्ट देखने की नहीं हुई हिम्मत

 | 
IAS Success Story: पहली प्रयास में सीधी IAS अफसर बनाकर बढ़ाया गौरव, लिस्ट में सबसे ऊपर से रिजल्ट देखने की नहीं हुई हिम्मत

IAS Success Story: IAS अधिकारी बनने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन कई लोगों को खुद पर विश्वास नहीं होगा। ऐसे में सफलता कब मिल जाए। विश्वास ही नहीं होता। ऐसा ही कुछ हुआ प्रयागराज में जन्मी आईएएस अफसर सौम्या पांडे के साथ। 

सौम्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह बता रही हैं कि जब यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट आया तो उन्हें लिस्ट में सबसे नीचे से अपना नाम नजर आने लगा। 

नाम नहीं आने पर वह मायूस हो गई। लेकिन जब उसने ऊपर जाकर देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने न केवल UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की बल्कि उसमें टॉप भी किया। वे अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में चौथे स्थान पर रहे।

IAS सौम्या पांडे 2016 बैच की हैं। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया। सौम्या के एकेडमिक रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 10वीं में 98% और 12वीं में 97.8% अंक हासिल किए थे। इसके अलावा वह इंजीनियरिंग कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही थीं।

मेरा नाम सीधे देखने की हिम्मत नहीं हुई

IAS सौम्या पांडेय बताती हैं कि उन्होंने 2016 में परीक्षा दी थी। रिजल्ट 2017 में आया था। यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम रिजल्ट की PDF फाइल डाउनलोड की गई थी। लेकिन मैं सीधे अपना नाम देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। 

तभी मां ने कहा कि ऐसा करो कि नीचे से अपना नाम देख सको। जब नाम नहीं दिखा तो उसने अपनी मां से कहा कि वह अच्छी तैयारी करेगी और यह सुनिश्चित कर लेगी। लेकिन मां ने कहा कि एक बार ऊपर से अपना नाम तो देख लेना। देखते हैं किसने टॉप किया है। 

जब ऊपर दी गई सूची में मेरा नाम आया तो मुझे और मेरी मां को विश्वास ही नहीं हुआ। इसके बाद रोल नंबर जोड़ा गया। नतीजा मेरा था। रिजल्ट देखकर मेरी और मां की आंखों में आंसू आ गए।

UPSC उम्मीदवारों के साथ शेयर करती हैं स्ट्रेटजी

IAS सौम्या पांडेय फिलहाल यूपी में अपनी सेवाएं दे रही हैं। इसके साथ ही यूपीएससी कैंडिडेट्स के साथ अपनी स्ट्रैटेजी भी शेयर करता रहता है। सौम्या कहती हैं कि प्रीलिम्स की तैयारी बेसिक्स से शुरू होनी चाहिए। इसके लिए एनसीईआरटी की किताबों से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।

NCC C सर्टिफिकेट होल्डर

सौम्या को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और डांस जैसी गतिविधियों में भी काफी दिलचस्पी है। उसने शास्त्रीय नृत्य भी सीखा है। वह एक बास्केटबॉल खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा वह एनसीसी बी और सी सर्टिफिकेट होल्डर भी हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी