nigamratejob-logo

IPS Pooja Yadav : आईपीएस पूजा यादव की अनदेखी तस्वीरें, एक क्लिक से देखें अफसर के शानदार लुक

खूबसूरत होना और योग्य होना दोनों अलग-अलग बातें हैं। हम बात कर रहे हैं बात कर रहे हैं 2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव की। पूजा यादव मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है।

 | 
आईपीएस पूजा यादव की अनदेखी तस्वीरें, एक क्लिक से देखें अफसर के शानदार लुक

IPS Pooja Yadav : खूबसूरत होना और योग्य होना दोनों अलग-अलग बातें हैं। हम बात कर रहे हैं बात कर रहे हैं 2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव की। पूजा यादव मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है। 

ऐसा आमतौर पर यह संयोग देखने को नहीं मिलता। लेकिन जब कोई खूबसूरत महिला आईपीएस जैसे बड़े ओहदे पर पहुंच जाए तो इसे ईश्वर का अनूठा वरदान ही कहा जाएगा। हमारे देश में कई ऐसी आईएएस और आईपीएस महिलाएं हैं जो देखने में बहुत सुंदर है और जिन्होंने अपने संघर्ष के बल पर देश की सबसे बड़े ओहदे की नौकरी प्राप्त कर सफल महिला कहला रही हैं।

jjjyj

यह देखने में इतनी सुंदर की बॉलीवुड की हीरोइन उनके सामने फीकी लगने लगती है। हम बात कर रहे हैं बात कर रहे हैं 2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव की। पूजा यादव मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है। इनका जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ। 

यह देखने में बहुत ही खूबसूरत है। इनके सामने बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी खूबसूरत हीरोइन भी फेल हैं ऐसा कहा जा सकता है। इनका विवाह 18 फरवरी 2021 को विकल्प भारद्वाज से हुई है। पूजा यादव मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है।

kyulo

एमटेक की है डिग्री

पूजा यादव एमटेक (Pooja Yadav Mtech) की डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं। बताया जाता है कि पूजा को एमटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद कनाडा और जर्मनी में कई जॉब मिले। लेकिन इन्होंने विदेश जाने के बजाए अपने ही देश की सेवा करने का मन बनाया।

hgfhfg

जीवन में किया संघर्ष

आईपीएस पूजा यादव को इस मुकाम तक पहुंचने में कई तरह संघर्ष का सामना करना पड़ा है। बताया जाता है कि एक समय ऐसा भी आया जब पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए पूजा को रिसेप्शनिस्ट का जाब करना पड़ा। साथ ही वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया करती थी। लेकिन उनका संघर्ष रंग लाया और वह आईपीएस अफसर बन गई।

liuoui

दूसरी बार हुई सफल

यूपीएससी की परीक्षा पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। पूजा यादव को भी यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए दो बार परीक्षा देनी पड़ी। इसके बाद वह आईपीएस अफसर बन पाई। दो बार किए गए प्रयास में उन्होंने काफी कुछ सीखा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी