कलायत की बेटी डॉ.पायल छाबड़ा महिला सर्जन के रूप में बनी देश की पहली "मैरून बेरट हासिल" करने वाली पैरा कमांडो
कलायत की बेटी डॉ.पायल छाबड़ा महिला सर्जन के रूप में बनी देश की पहली "मैरून बेरट हासिल" करने वाली पैरा कमांडो
कठिन चुनौतियों को शिकस्त देते हुए पास की पैरा कमांडो परिवीक्षा
सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में रहते हुए हासिल किया जाबांजी का बड़ा मुकाम
केंद्र शासित प्रदेश के दुर्गम इलाके लेह लद्दाख के आर्मी अस्पताल में विशेषज्ञ सर्जन के तौर पर सेवाएं दे रही है डॉ. पायल
आगरा के पैरा कमांडो एयर फोर्स ट्रेनिग स्कूल में हुई ट्रेनिंग
अल्प समय में डॉ पायल छाबड़ा ने हासिल किया बड़ा मुकाम 13 जनवरी 2021 में हुई थी कैप्टन के तौर पर सेना में नियुक्ति
पिता डॉ.राजेंद्र छाबड़ा, माता डॉ. वीना छाबड़ा, बड़े भाई डॉ संजीव छाबड़ा और भाभी डॉ सलोनी छाबड़ा ने निरंतर बढ़ाया पायल का मनोबल
पैरा कमांडो से थराते हैं देश के दुश्मन 29 जनवरी 2016 में पैरा कमांडो ने पाकिस्तान के खिलाफ की थी सर्जिकल स्ट्राइक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह के मार्ग दर्शन में डॉ पायल ने तय दुर्गम राहें