Neha Byadwal IAS Success Story : बेहद खूबसूरत है ये आईएएस, मात्र 24 साल की उम्र में बनी ऑफिसर, जानिए इनके संघर्ष की कहानी
Neha Byadwal IAS Success Story : UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।
इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। इस परीक्षा को पास करने वालों में एक नाम नेहा ब्याडवाल का भी है, जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इसमें सफलता पाई।
बता दें कि नेहा ब्याडवाल मूलरूप से राजस्थान के जयपुर जिले की जमवारामगढ़ तहसील की रहने वाली हैं। नेहा की बड़ी बहन निशा इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस यानी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में अफसर हैं। वही इनके पिता PHED में सीनियर अकाउंटेट डिविजनल आफिसर हैं। साथ ही इनकी माता हाउस वाइफ है।
नेहा का कहना है कि उन्होंने अपनी बहन से प्रेरित होकर ही परीक्षा की तैयारी की है। आपको बता दें कि नेहा ब्याडवाल ने जेईई परीक्षा को भी क्रैक किया है। आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी बता दें कि पहले प्रयास में यह अफसर असफल रही।
इसके बाद इस अफसर ने अपना प्लान बदल दिया और कई चीजों का त्याग कर दिया। उन्होंने 3 चीजों से बिल्कुल दूरी बना ली थी. तीन सालों तक नेहा ब्याडवाल सोशल मीडिया, दोस्त-रिश्तेदारों और पार्टी-फंक्शन से दूर रहीं। उनका यह त्याग काम आया और यूपीएससी परीक्षा 2020 में 260वीं रैंक के साथ वह आईएएस अफसर बन गईं। नेहा 2021 बैच की अफसर हैं।