nigamratejob-logo

Success Story : दादा SHO पिता इंस्पेक्टर, तो बिटिया कैसे रहती पीछे, DSP बन नाम किया रोशन, दो बार UP PCS क्रैक

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये एक ऐसी महिला DSP के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके रग-रग में देश सेवा बसी हुई है।
 | 
दादा SHO पिता इंस्पेक्टर, तो बिटिया कैसे रहती पीछे, DSP बन नाम किया रोशन, दो बार UP PCS क्रैक

Success Story: आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये एक ऐसी महिला DSP के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके रग-रग में देश सेवा बसी हुई है। ये ऐसी इसलिए है क्योकि इनका परिवार ऐसा है आपको बता दें इनके दादा SHO थे। इनके पिता इंस्पेक्टर है। 

तो बेटी पीछे कैसे रहती इन्होने भी डीएसपी अफसर बनकर अपने खानदान का नाम ऊंचा कर दिया। यही नहीं अफसर बनने की चाह इतनी थी कि आयकर विभाग की नौकरी छोड़ दी। आइये इनकी पूरी कहानी पड़ते है। 

इस जाबाज अफसर का नाम प्रिया सिंह (DSP Priya Singh) है। प्रिया 2018 बैच की पीपीएस अफसर हैं। अभी वर्तमान में वह कानपुर देहात में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। 

यह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के मानसरोवर कॉलोनी की निवासी है। जानकारी के अनुसार इनके दादा पिता सभी पुलिस विभाग में है। इनके दादा की सेवाएं ख़तम हो चुकी है लेकिन इनके पिता अभी मथुरा में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं। 

प्रिय की स्कूलिंग बरेली शहर से हुई है। इसके बाद उन्होंने मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से बीएससी में ग्रेजुएशन किया था। वहीं उन्होंने फिजिक्स में एमएससी की डिग्री हासिल की है। 

इन्होने पीसीएस जैसी कठिन परीक्षा 2-2 बार क्वालीफाई की है (UPPSC PCS Success Story) आपको बता दें इन्होने साल 2017 में अपने पहले ही प्रयास में यूपी पीसीएस परीक्षा क्लियर कर ली थी। तब उनका चयन आयकर विभाग में हुआ। लेकिन उन्होंने फिर से परीक्षा देने का निर्णय लिया। 

इसके बाद प्रिय ने साल 2018 में वापस परीक्षा क्लियर कर ली और इस बार उनका चयन DSP के पद पर हुआ। मीडिया को दिए इंटरव्यू में वह बताती हैं कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने उन विषयों पर ज्यादा फोकस किया, जो उन्हें आसान लगते थे।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी