nigamratejob-logo

Success Story : MBBS और MD की पढ़ाई के बाद बनीं IAS अफसर, एक साल में की तैयारी में क्रैक किया UPSC, जाने कौन है ये शख्सियत

UPSC की परीक्षा देश की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देख लेता है।
 | 
Success Story

Success Story: UPSC की परीक्षा देश की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देख लेता है। लेकिन इसे पास करना कर किसी के बस की बात नहीं है। इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। 

इसके साथ ही लगभग सभी विषयों का ज्ञान होना भी जरूरी है।इसलिए इसे केवल चुनिंदा लोग ही पास कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसी अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने पहले एमबीबीएस और एमडी किया। इसके बाद आईएएस अधिकारी बनीं। 

आपको बता दें कि इस शख्सियत का नाम है आईएएस अर्तिका शुक्ला है। ये वाराणसी की रहने वाली हैं। उनके पिता बृजेश शुक्ला पेशे से डॉक्टर और मां लीना शुक्ला हाउसमेकर हैं। 

अर्तिका के दो बड़े भाई गौरव और उत्कर्ष शुक्ला ने भी यूपीएससी परीक्षा पास की है। उनके बड़े भाई गौरव ने साल 2012 में यूपीएससी क्लीयर किया था और जबकि दूसरे नंबर के भाई आईआरटीएस अफसर हैं। 

अर्तिका की स्कूलिंग दिल्ली में हुई है। उन्होंने दिल्ली में सेंट जॉन स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की. बचपन से पढ़ने में होशियार अर्तिका ने अपने पिता की तरह डॉक्टर बनना तय किया। उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई किया. इसके बाद PGIMR में एमडी में एडमिशन लिया। 

एमडी की पढ़ाई के दौरान अर्तिका के बड़े भाई गौरव ने उन्हें आईएएस एग्जाम की तैयारी करने का सुझाव दिया। उन्हें बड़े भाई की सलाह जम गई और 2014 में एमडी की पढाई ब्रेक करके यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दिया। हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई कोचिंग ज्वाइन नहीं की।  बल्कि दोनों भाइयों ने उनकी मदद की। 

यूपीएससी एग्जाम की एक साल की तैयारी के बाद अर्तिका साल 2015 में आईएएस बन गईं। पहले ही प्रयास में न सिर्फ उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया बल्कि ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल की. इस तरह सिर्फ एक साल कड़ी मेहनत में ही उन्हें कामयाबी मिल गई। 

आईएएस अर्तिका शुक्ला को आईएएस ट्रेनिंग के दौरान आईएएस जसमीत संधू से प्यार हो गया. दिल्ली के रहने वाले जसमीत ने 2015 में तीसरी रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की थी। 

जसमीत को राजस्थान और अर्तिका को केंद्र शासित प्रदेश कैडर मिला। इस आईएएस कपल ने साल 2017 में शादी कर ली। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी