nigamratejob-logo

UPSC CSE Result 2022: पुलिस अफसर की बेटी बनी आईएएस; देश में स्मृति मिश्रा की रही चौथी रैंक

 | 
पुलिस अफसर की बेटी बनी आईएएस, देश में पाई चौथी रैंक

UPSC Topper 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बरेली में तैनात सीओ सेकेंड राजकुमार मिश्रा की बेटी स्मृति मिश्रा ने देश में चौथी रैंक प्राप्त की है। स्मृति के आईएएस बनने की खबर मिलते ही पिता राजकुमार मिश्रा खुशी से झूम उठे। बेटी की सफलता पर पुलिस विभाग के अफसरों ने उनको बधाई दी। उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।  

बरेली में करीब दो साल से सीओ सेकेंड पद पर तैनात राजकुमार मिश्रा मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं। उनकी बेटी स्मृति मिश्रा अपनी मां अनीता मिश्रा के साथ दिल्ली में रह रही हैं। स्मृति मिश्रा के भाई लोकेश मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं।

तीसरे प्रयास में मिली सफलता 

स्मृति मिश्रा वर्तमान में दिल्ली से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं। उनकी 12 वीं तक की पढ़ाई आगरा से हुई। उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली है। मंगलवार दोपहर राजकुमार मिश्रा को फोन पर बेटी ने आईएएस बनने की खबर दी। बेटी की सफलता पर उनका चेहरा खुशी से खिल गया।


सीओ सेकेंड राजकुमार मिश्रा की बेटी स्मृति मिश्रा

राजकुमार मिश्रा ने बताया कि स्मृति ने दसवीं के बाद ही ठान लिया था कि उसे आईएएस बनना है। बेटी ने कड़ी मेहतन और लगन से पढ़ाई की, जिसका नतीजा आज सामने है। एक पिता के लिए इससे बड़ी खुशी और कोई नहीं हो सकती। उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है।  

इतने उम्मीदवारों का हुआ चयन

यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से  263 एससी से 154 तथा एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल किए हैं।

आईएएस के लिए 180 शॉर्टलिस्ट

आईएएस के पद पर चयन के लिए 180 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जबकि 178 उम्मीदवारों की रिजर्व सूची भी तैयार की गई है। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी