World Champion Saweety Boora: घर की परेशानियां को पछाड़कर स्वीटी बूरा बनी विश्व चैंपियन, 6 मई को स्वीटी बूरा की कहाणी होगी रिलीज
World Champion Saweety Boora: वर्ल्ड चैंपियन बनकर स्वीटी बूरा ने बॉक्सिंग के रिंग में अपना लोहा मनवा दिया, लेकिन अब स्वीटी बूरा पर्दे भर भी कमाल करने वाली है।
हरियाणवी एप स्टेड पर जल्द ही स्वीटी पर बनी फिल्म छोरी मुक्केबाज : स्टोरी ऑफ वर्ल्ड चैंपियनशिप रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है। जिसमें 6 मई को रिलीज डेट बताई गई है।
दरअसल हिसार के अनूप बिश्नोई ने कड़ी मेहनत के बाद छोरी मुक्केबाज : स्टोरी ऑफ वर्ल्ड चैंपियनशिप नामक डोक्यू ड्रामा तैयार किया है। जिसमें स्वीटी के शुरुआत में कबड्डी खेलने से लेकर आए उतार-चढ़ाव, पिता महेंद्र सिंह के कहने पर बॉक्सिंग की प्रैक्टिस को दिखाया है।
साथ ही, स्वीटी के मैचो में जीत दर्ज नहीं करने के बाद भी कड़ी मेहनत के बल पर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने के सफर को दिखाया है। इसमें दिखाया है कि किस तरह से एक खिलाड़ी का जीवन संघर्षों से भरा हुआ होता है और यदि खिलाड़ी ठान लें तो किसी भी मंजिल को छू सकता है।
इस फिल्म में डायरेक्टर आफ सिनेमोटोग्राफी की भूमिका दीप करीन, आर्ट डायरेक्टर प्रदीप चाहर, क्रिएटिविटी साहिल वर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर कमलदीप भ्याणा रहेंगे।
आप भी देखिए ट्रेलर