nigamratejob-logo

​IPS Officers: अपने काम के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं ये IPS, देखें Pics

 | 
​IPS Officers


Most Beautiful IPS Officers: आईपीएस अधिकारी संजुक्ता पराशर से लेकर शालिनी अग्निहोत्री तक सभी महिला आईपीएस अपने काम के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.

​IPS Officers
​IPS Sanjukta Parashar: संजुक्ता पराशर को आयरन लेडी ऑफ असम के नाम से भी जाना जाता है. संजुक्ता ने दिल्ली में स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई जेएनयू से की है और उन्होंने यूएस फॉरेन पॉलिसी में एमफिल और पीएचडी किया है. संजुक्ता पराशर ने सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया 85 वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद आईपीएस संजुक्ता ने मेघालय-असम कैडर को चुना था.

​IPS Officers

IPS Navjot Simi: आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi) अपने काम के साथ-साथ अपने लुक्स के लिए मशहूर हैं. वह मूल रूप से पंजाब की रहने वाली है. वह बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. उनका चयन वर्ष 2017 में हुआ था. उन्होंने यूपीएससी एग्जाम में 735वीं रैंक हासिल की थी.

​IPS Officers

​IPS Pooja Yadav: आईपीएस पूजा दिखने में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. वह 2018 बैच की आईपीएस हैं, पूजा मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं. उन्होंने एम.टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कनाडा और जर्मनी में भी काम किया है.

​IPS Officers
IPS Simala Prasad: मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद ने खुद से अपनी पहचान बनाई है. सिमाला नक्सली क्षेत्र में अपने खास अंदाज के लिए जानी पहचानी जाती हैं. उन्होंने भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) किया है, वह कॉलेज टाइम में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं हैं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी