nigamratejob-logo

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मध्यक्रम में इन धाकड़ बल्लेबाजों की हुई वापसी; चहल की हुई छुट्टी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 
 | 
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Sports News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम चयन की जानकारी देते हुए बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इस टीम में केएल राहुल की वापसी हुई है जबकि संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है।

वहीं लंबे समय से चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर भी फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा चार नंबर पर बैटिंग को लेकर कन्फ्यूजन में चल रही टीम में सूर्य कुमार यादव व तिलक वर्मा दोनों पर भरोसा जताया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने तिलक वर्मा की तारीफों के पुल बांधे है और उन्हें टीम में चुनने की वजह भी बताई है।

इसके अलावा एशिया कप टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। उनका साथ देने के लिए टीम में चार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर व मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। वहीं लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल को एशिया कप की टीम में जगह नहीं दी गई है।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चयनित सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 23 अगस्त से शुरू हो रहें कैंप में हिस्सा लेंगे। जहां हेड कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में सभी खिलाड़ी अभ्यास करके एशिया कप के लिए रवाना होंगे।

एशिया कप 2023 के लिए टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी