सैमसंग के सस्ते 5G स्मार्टफोन्स की शुरू हुई बिक्री, 2000 रुपये से कम में घर ले जा रहे ग्राहक
Samsung Smartphone: Samsung Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और ग्राहक इन्हें बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर के साथ किफायती कीमत में खरीद सकते हैं.
Jan 24, 2023, 19:36 IST
| 
Samsung Smartphone Sale: सैमसंग के लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन - Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G की बिक्री शुरू हो चुकी है. Galaxy A14 5G और A23 5G लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे गए हैं. Galaxy A14 5G प्रीमियम डिज़ाईन में आता है और इसमें स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6’’ का एचडी+ डिस्प्ले है. 6.6‘‘ की एफएचडी+ स्क्रीन के साथ Galaxy A23 5G में स्मूथ स्क्रॉलिंग और फ्लुड स्क्रीन ट्रांज़िशन के लिए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट है.
Galaxy A23 5G में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट लगा है, वहीं Galaxy A14 5G में एक्सिनॉस 1330, 5नैनोमीटर, ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. दोनों स्मार्टफोंस में रैम प्लस फीचर के साथ 8जीबी तक रैम है.Galaxy A14 5G 1382 रु. की शुरुआती मासिक ईएमआई पर उपलब्ध है, और Galaxy A23 5G 1576 रु. की मासिक ईएमआई पर उपलब्ध है.
Galaxy A14 5G में डेप्थ और हाई-क्वालिटी के शॉट्स के लिए 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल-लैंस कैमरा सेट-अप और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. Galaxy A23 5G में ओआईएस के साथ ‘नो शेक कैम’, 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा, जो बिना ब्लर के बेहतरीन इमेज और वीडियो कैप्चर करता है. अल्ट्रा-वाईड, डेप्थ और मैक्रो लैंस द्वारा यूज़र्स शानदार एवं क्रिस्प फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं. इन दोनों स्मार्टफोंस में 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है.
वेरिएंट और कीमत
Galaxy A23 5G (8GB+128GB) INR 24999
(6GB+128GB) INR 22999
Galaxy A14 5G (8GB+128GB) INR 20999
6GB+128GB – INR 18999
4GB + 64GB – INR 16499
Galaxy A23 5G में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट लगा है, वहीं Galaxy A14 5G में एक्सिनॉस 1330, 5नैनोमीटर, ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. दोनों स्मार्टफोंस में रैम प्लस फीचर के साथ 8जीबी तक रैम है.Galaxy A14 5G 1382 रु. की शुरुआती मासिक ईएमआई पर उपलब्ध है, और Galaxy A23 5G 1576 रु. की मासिक ईएमआई पर उपलब्ध है.
Galaxy A14 5G में डेप्थ और हाई-क्वालिटी के शॉट्स के लिए 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल-लैंस कैमरा सेट-अप और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. Galaxy A23 5G में ओआईएस के साथ ‘नो शेक कैम’, 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा, जो बिना ब्लर के बेहतरीन इमेज और वीडियो कैप्चर करता है. अल्ट्रा-वाईड, डेप्थ और मैक्रो लैंस द्वारा यूज़र्स शानदार एवं क्रिस्प फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं. इन दोनों स्मार्टफोंस में 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है.
वेरिएंट और कीमत
Galaxy A23 5G (8GB+128GB) INR 24999
(6GB+128GB) INR 22999
Galaxy A14 5G (8GB+128GB) INR 20999
6GB+128GB – INR 18999
4GB + 64GB – INR 16499