nigamratejob-logo

Flipkart लाया बंपर Offer! आधी कीमत में मिल रहा Galaxy S23, धक्का-मुक्की करके खरीद रहे लोग

Galaxy S23 काफी शानदार डिजाइन के साथ आता है. आते ही फैन्स काफी एक्साइटेड हो चुके हैं. फोन के डिजाइन और फीचर्स ने धमाल मचा डाला है. फ्लिपकार्ट से इसको काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे...

 | 
NEWS

Samsung ने पिछले महीने ही अपनी सबसे ज्यादा चर्ची Galaxy S23 Series को लॉन्च कर दिया है. सीरीज का वैनिला मॉडल यानी Galaxy S23 काफी शानदार डिजाइन के साथ आता है. आते ही फैन्स काफी एक्साइटेड हो चुके हैं. फोन के डिजाइन और फीचर्स ने धमाल मचा डाला है. फोन की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट से इसको काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे...

Samsung Galaxy S23 Offers And Discounts

Samsung Galaxy S23 (8 GB RAM+256 GB Storage) की MRP 95,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर 79,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी पूरे 16 परसेंट का ऑफ दिया जा रहा है. इसके अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे फोन की कीमत को काफी कम किया जा सकता है.

Samsung Galaxy S23 Bank Offers

फ्लिपकार्ट से अगर आप फोन खरीदते हैं तो आपको 3 हजार रुपये का तुरुंत डिस्काउंट मिलेगा. यह ऑफर उसके लिए है, जो 5 हजार रुपये की शॉपिंग करेंगे. इसके अलावा HDFC के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यानी कुल 8 हजार रुपये की छूट मिलेगी. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी है.

Samsung Galaxy S23 Exchange Offer

Samsung Galaxy S23 पर 35 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ मिल जाएगा. लेकिन 35 हजार का एक्सचेंज तभी मिलेगा, जब आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 36,999 रुपये हो जाएगी.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी