nigamratejob-logo

Mahindra Thar और Maruti Jimny को कच्चा चबा जाएगी ये धांसू SUV! इसी साल होगी लॉन्च

Force Gurkha: फोर्स मोटर इंडिया इस साल के आखिर तक 5-डोर गुरखा लाइफस्टाइल एसयूवी लॉन्च करेगी. नए मॉडल का एक्सटीरियर, इंटीरियर और अंडरपिनिंग्स काफी हद तक इसके 3-डोर मॉडल जैसे होंगे.

 | 
NEWS

Force Gurkha 5-Door: लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा थार का दबदबा है और अब इसे टक्कर देने के लिए जल्द ही मारुति सुजुकी जिम्नी लॉन्च होने वाली है. लेकिन, बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होता है. इन दोनों (महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी) को टक्कर देने के लिए एक नई लाइफस्टाइल एसयूवी भी लॉन्च होने वाली है, जो फोर्स मोटर की ओर से होगी. 

5-डोर गुरखा लाइफस्टाइल एसयूवी

फोर्स मोटर इंडिया इस साल के आखिर तक 5-डोर गुरखा लाइफस्टाइल एसयूवी लॉन्च करेगी. नए मॉडल का एक्सटीरियर, इंटीरियर और अंडरपिनिंग्स काफी हद तक इसके 3-डोर मॉडल जैसे होंगे. नई 5-डोर गुरखा को 7 और 9 सीटर सहित कई सीटिंग लेआउट ऑप्शन में पेश किया जाएगा. मौजूदा 3-डोर मॉडल के मुकाबले SUV का व्हीलबेस 400mm बढ़ाया जाएगा. 

5-डोर गुरखा लाइफस्टाइल एसयूवी का इंजन

इसे 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा. SUV के 4×4 और 4x2 वेरिएंट में आने की संभावना है. 4×4 मॉडल में लॉकिंग डिफरेंशियल और लो-रेंज गियरबॉक्स भी होगा. इसे इसी साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 15 लाख रुपये से 17 लाख रुपये तक हो सकती है.

महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी से महंगी होगी!

हालांकि, इस प्राइस रेंज पर यह महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी से महंगी रह सकती है क्योंकि मौजदा समय में थार की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि जल्द ही लॉन्च होने वाली मारुति जिम्नी की भी संभावित कीमत 10 लाख रुपये के आसपास से ही शुरू हो सकती है. हालांकि,  बिक्री के मामले में फोर्स गुरखा (3 डोर), महिंद्रा थार (3-डोर) से पीछे ही रहती है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी