Realme भारत में जल्द लॉन्च करने जा रहा धाकड़ स्मार्टफोन ! मिल रहे जबरदस्त फीचर, जाने क्या है कीमत
Realme अब तक मार्किट में अपने कई धाकड़ स्मार्टफोन उतार चुका है। Realme कंपनी अपने एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। इसी बीच मोबाइल लवर्स के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। Realme जल्द ही अपना एक नया फोन Realme 11 5G को भारत की मार्किट में पेश करने की तैयारियों में जुटा है।
बता दें कि यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 5G प्रोसेसर से लैस होगा। लेकिन इस फ़ोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी के रैम और स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी लीक हो गई है।
कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर जानकारी ट्विटर पर शेयर की है। इसके साथ ही Double Leap revolution टैगलाइन दी है। हालांकि लॉन्चिंग डेट का अभी तक खुलासा नहीं किया है।
जाने Realme 11 5G के धाकड़ फीचर्स
Realme 11 5G में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। जो 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
कंपनी अपने इस डिवाइस को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 5जी प्रोसेसर से लैस करेगी। इसके साथ ही इसमें माली-जी57 GPU को शामिल किया जाएगा।
मिल रहा दमदार कैमरा
Realme 11 5G में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का OmniVision OV64B40 लेंस और दूसरा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर के साथ आ सकता है।
इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। अपने इस डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5,000mAh की बैटरी दे सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
जाने कीमत
Realme 11 5G को मार्किट में दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा रहा है। जिसमें 8 GB रैम +128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल होगा।
इस फोन को ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। Realme 11 5G के 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की चीन में 1599 चीनी युआन यानी करीब 18,000 रुपये कीमत है। फिलहाल भारत में इसकी कीमत तय नहीं हुई है।