nigamratejob-logo

आ गई धांसू Electric बाइक ! जबरदस्त फीचर्स के साथ किया पेश, कीमत है बेहत कम

 | 
आ गई धांसू Electric बाइक

Torq Kratos: बाइक लवर्स के लिए के खुशी की खबर सामने आई है। टॉर्क मोटर ने हाल ही में Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। 

इसकी कीमत मार्किट में ₹1,67,000 है जो उसके टॉप वैरियंट से ₹20000 सस्ता है। इस बाइक को बेहत जबरदस्त लुक और फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें तीन कलर मौजूद है जिसमें रेड, ब्लू और ब्लैक रंग शामिल है।

इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक में एक्सेल फ्लक्स मोटर दिया गया है। यह मोटर 12 बीएचपी का पावर और 38 मीटर मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 

इसके अलावा इस मोटर को 4 किलो वाट आवर का लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। इसे फुल चार्ज करने के बाद आप 100 किलोमीटर से ज्यादा कर रेंज ले सकते हैं।

इस बाइक की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं आपको बता दें  कि 30 दिनों के अंदर बुक करने वाले हर ग्राहकों को इसका फीचर स्टेक मुफ्त में दिया जाएगा। इसके फीचर स्टेक में इको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे ड्राइविंग मोड शामिल किए गए हैं।

 बता दें कि Kratos R और Kratos R Urben के कीमतों में 20 हजार का फर्क देखने को मिलता है। अगर आप Kratos R Urben को खरीदना चाहते हैं तो यह 15 अगस्त 2023 से कंपनी के एक्सपीरियंस सेंटर पर बुकिंग के लिए अवेलेबल हो जाएगी। आप सिर्फ ₹999 के टोकन राशि देकर इस से बुक कर सकते हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी