nigamratejob-logo

Toyota ने लांच किया अपना धांसू CNG मॉडल, लुक है बेहद जबरदस्त, जानें कीमत और फीचर्स

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के कारण मार्किट में CNG गाड़ियों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। 
 | 
New Toyota Hyryder CNG Model 2023

New Toyota Hyryder CNG Model 2023: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के कारण मार्किट में CNG गाड़ियों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनियां अब CNG गाड़ियों बनाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। हाल ही में Toyota कंपनी ने भी अपना एक CNG वर्जन मार्किट में उतारा है। 

आपको बता दें कि Toyota अपनी पॉपुलर SUV Hyryder का CNG वर्जन लांच कर दिया गया है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स के साथ मार्केट में पेश किया है ये क्रमशः S,G है। 

इनकी कीमत की बात करें तो 13.23 लाख रुपये और 15.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। 

लुक और इंटीरियर डिज़ाइन

Toyota Hyryder CNG Model 2023 के लुक और डिजाइन की बात करे तो इसके लुक में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव् देखने को नहीं मिला है। इसमें पीछे साइड में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट दी गयी है। 

जिसकी वजह से कार के बूट स्पेस में कुछ कमी देखने को मिलती है। इसके दोनों सीएनजी वेरिएंट्स में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, साथ ही इसमें सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है। 

इंजन और माइलेज

गाडी के धांसू इंजन और शानदार माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 1.5-L K-सीरीज का इंजन मिलता है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

इंजन के साथ-साथ इसके CNG वैरिएंट में 26.6 किमी/किग्रा माइलेज का दावा करती है कंपनी।

जाने फीचर्स

Toyota Hyryder CNG के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एलईडी हेडलैंप, 6 एयरबैग, नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, टोयोटा आई-कनेक्ट, ऑटो-फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

जानिए कीमत

इसे कंपनी ने दो वैरिएंट्स में लांच किया है जिसकी कीमत क्रमशः 13.23 लाख रुपये और 15.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। मार्केट में इसके टक्कर SUV की बात करे तो किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा होगी।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी