nigamratejob-logo

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत मिला युवाओं को प्रशिक्षित करने का देश में सबसे बड़ा लक्ष्य

 | 
प्रधानमंत्री

चंडीगढ़, 26 जून - श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल बेरोजगार युवाओं के हुनर को तराश कर उन्हें रोजगार की मुख्यधारा में शामिल करेगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत नौ हजार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के सेक्टर के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं के पंजीकरण शुरू कर दिए हैं और पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून, 2023 है।
 
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकरी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत देश में यह सबसे बड़ा लक्ष्य मिला है। इसे पूरा करने के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करेगा।
 
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज भी अपने-अपने क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के साथ जोड़ कर प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने बताया कि सिलाई-कढ़ाई, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, मीडिया, आईटी, लोजिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट और हेल्थ केयर के सेक्टर में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि दुधौला कैंपस और गुरुग्राम स्थित ट्रांजिट कैम्पस में दोनों जगह यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। बेरोजगार युवाओं के लिए यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क है। दो लाख से कम आमदन वाले परिवारों से संबंध रखने वाले युवाओं को 1,000 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग जॉब रोल के लिए तैयार करना है, ताकि बेरोजगारी खत्म हो और इंडस्ट्री को प्रशिक्षित कामगार मिल सकें। उन्होंने कहा कि इससे स्वरोजगार का मार्ग भी खुलेगा। इससे पलवल जिले के युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी