nigamratejob-logo

CBSE 12वीं में मार्क्स कम आने पर लड़की ने लगा ली फांसी, JEE Advanced के लिए कर रही थी जी तोड़ मेहनत

 | 
CBSE 12वीं में मार्क्स कम आने पर लड़की ने लगा ली फांसी, JEE Advanced के लिए कर रही थी जी तोड़ मेहनत

शुक्रवार को, कानपुर के बर्रा में केडीए के बाबू नीरज दीक्षित की बेटी माही ने अपने सीबीएसई 12वीं में 75 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त होने पर अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके पिता ने बताया कि माही JEE Advanced Exam की तैयारी कर रही थी और उसे अपने दाखिले के लिए 75 प्रतिशत से अधिक अंकों की जरूरत थी लेकिन उसे 73 प्रतिशत ही प्राप्त हुए थे। माही इस वर्ष लाफिंग बुद्धा एकेडमी से सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी। उनके घर में पत्नी शिखा दीक्षित व दो बेटियां नीति और माही रहती थीं।

माँ शिखा ने बताया कि शुक्रवार को साढ़े बारह बजे माही ने अपने मोबाइल पर रिजल्ट देखा और वह तनाव में आ गई। लगभग ढाई घंटे बाद सिर में दर्द होने की बात कहते हुए वह पहले तल पर बने कमरे में चली गई। माँ उसकी छोटी बहन नीति के साथ नीचे थीं।

लगभग साढ़े चार बजे अपने दफ़्तर से लौटने पर उन्होंने बेटी से मिलने के लिए उसे आवाज दिया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब ऊपर पहुँचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।

दरवाजा तोड़कर उन्होंने बेटी को पंखों में रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया। परिजन आनन फानन में माही को पास के अस्पताल लेकर भागे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मरे हुए घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन ने उसे गोविंद नगर के एक अस्पताल में ले जाया जहाँ डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की।

आईआईटी में दाखिला था माही का सपना

पिता नीरज ने बताया कि माही का हमेशा से आईआईटी ( IIT ) में पढ़ने का सपना था। इसके लिए वह कोचिंग भी कर रही थी। जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठने के लिए 75 प्रतिशत अंक होना जरूरी है इसलिए वह जी तोड़ मेहनत भी कर रही थी। मात्र दो नंबरों से उसका सपना टूट गया, जिससे वह गहरे तनाव में आ गई थी और यह कदम उठा लिया।
 
परिवार ने नहीं कराया पोस्टमार्टम 

बर्रा पुलिस को सूचना मिलने के बाद वहां तैनात दरोगा जुबैर परिजनों से पूछताछ करने पहुंचे। इस दौरान परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। दरोगा ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। निर्णय होने के बाद परिवार से लिखित तौर पर प्रार्थना पत्र लिया गया और छात्रा का शव उनके सुपुर्द कर दिया गया। 

बर्रा के इंस्पेक्टर  मानवेन्द्र सिंह ने कहा, 'छात्रा ने अंक कम आने पर जान दे दी। परिवार वाले पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे लिहाजा अधिकारियों को इसकी सूचना देने के बाद शव को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।' 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी