हरियाणा में ये शादी बनी चर्चा का विषय, थाली में रखें लाखों रुपए ठुकरा कर 1 रूपया व नारियल लेकर लिए सात फेरे
Sirsa News: झूठी शान- शौकत के लिए कुछ लोग शादी- ब्याह में हद से ज्यादा दान- दहेज देते हैं और लेते भी है तो वहीं इसी समाज में अच्छे इंसानों की भी कमी नहीं है, जो बेहद ही साधारण और कम खर्च में विवाह कार्यक्रम को सफल बनाते हैं।
शिक्षा के बढ़ावे से ही इस तरह के सुधार देखने को मिल रहें हैं। कुछ इसी तरह का एक मामला हरियाणा के सिरसा जिले से आया है, जहां दहेज में केवल 1 रूपया बतौर शगुन लेकर शादी की गई है।
ऐलनाबाद खण्ड के गांव मिठनपुरा निवासी जगदीश मुंदलिया ने अपने बेटे सत्य प्रकाश मुंदलिया की शादी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की पल्लू तहसील के गांव पोहड़का के सहारण परिवार की बेटी मंजू से की। बता दें कि वधू पक्ष की तरफ से दहेज के रूप में थाली में कई लाख रुपए रखे गए थे। लेकिन दुल्हे के परिवार ने लाखों रूपये के दहेज को गिनती करने से पहले ही वापस लौटा दिया।
वर पक्ष ने थाली में रखें लाखों रुपयों को ठुकराते हुए एक रूपया व नारियल उठाकर शादी की रस्म को पूरा किया। उन्होंने अपनी बहू मंजू को ही सबसे बड़ा दहेज मानते हुए उसे बेटी के रूप में अपनाया।
दूल्हे के पिता ने कहा कि एक बाप ने अपनी बेटी सौंपकर सबसे बड़ा दहेज दिया है। वो इस दहेज प्रथा के सख्त खिलाफ हैं और समाज से भी आग्रह करते हैं कि दहेज लोभियों से दूरी बनाए और ना ही खुद दहेज ले। दहेज हमारे समाज के उपर कलंक है और पढ़ी- लिखी युवा पीढ़ी को इस कलंक को मिटाने के लिए आगे आना चाहिए।