Top Headlines 27 May 2023: पढ़ें सुबह देश राज्यों से जुड़ी बड़ी खबरें, फटाफट

Top Headlines 27 May 2023: पढ़ें सुबह देश राज्यों से जुड़ी बड़ी खबरें, फटाफट
1 नए संसद भवन के उद्धाटन वाले दिन दिल्ली के कई रास्ते रहेंगे बंद, सभी सीमाएं रहेंगी सील
2 संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच रार मची हुई है। दोनों के बीच पनपा गतिरोध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगभग 19 राजनीतिक दलों ने संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है
3 विपक्ष का कहना है कि देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति को समारोह में न बुलाकर भाजपा ने लोकतंत्र का अपमान किया है। साथ ही इस मामले में विपक्षी दलों ने 'भाजपा' का दांव, भाजपा पर ही चल दिया है। विपक्षी दलों ने कहा, जब संसद के नए परिसर का भूमि पूजन किया गया, तब भी तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया।
4 द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनीं, तो भाजपा ने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होने का खूब प्रचार किया था। उस वक्त इन दोनों बातों को भाजपा का चुनावी दांव बताया गया। अब राहुल गाँधी ने उसी दांव को भाजपा के खिलाफ चल दिया है। जानकारों का यह भी कहना है कि विपक्षी नेता 'दलित-आदिवासी' नाव में सवार हो कर '2024' देख रहे हैं
5 अगले 100 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नये संसद भवन की रूपरेखा मैसर्स एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार की है. इसका निर्माण मैसर्स टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया गया है.
6 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस संसद का यह चार मंजिला भवन करीब 64,500 वर्ग मीटर में फैला है. संसद भवन में भूकंप सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किये गए हैं. यह रेन वाटर हारवेस्टिंग और जल पुन: चक्रण प्रणाली से सुसज्जित है.
7 लोकसभा सचिवालय की तरफ से जारी संसद भवन पर तैयार की गई पुस्तिका के अनुसार, नये संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी और राज्यसभा में 384 सदस्य बैठ सकेंगे. वहीं, संयुक्त सत्र के दौरान 1272 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी
8 मोदी सरकार के 9 साल पर कांग्रेस के 9 सवाल, इनमें महंगाई, अडाणी और चीन से जुड़े मुद्दे; जयराम रमेश बोले- PM चुप्पी तोड़ें
9 हमारे परनाना ने आलोचकों को भी बना दिया था स्पीकर, BJP सांसद वरुण गांधी ने फिर की नेहरू की तारीफ
10 नेहरू ने तय किया कि हम सरदार हुकुम सिंह को लोकसभा अध्यक्ष बनाएंगे तब वे छोटे से अकाली दल सदस्य थे, यह सुनकर हुकुम सिंह भी चौंक गए और पंडित नेहरू के पास गए और बोले इस लोकसभा में मैंने आपका विरोध किया, आपकी आलोचना की, क्या यह सही है, कोई मजाक तो नहीं, इस पर नेहरू ने कहा हमें आप जैसे लोगों की जरूरत है, इस समय देश में खूब नेहरू- नेहरू चल रहा है
11 पीएम की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज; ममता, केजरीवाल समेत चार सीएम ने किया किनारा
12 पहलवानों के समर्थन में उतरे स्वामी रामदेव, कहा- बृजभूषण पर गंभीर आरोप, तुरंत हों गिरफ्तार
13 केजरीवाल के बंगले पर खर्च हुए 52.71 करोड़ रुपए, विजिलेंस डिपार्टमेंट ने LG को सौंपी रिपोर्ट; पुराने को गिराकर बना था नया बंगला
14 योगी सरकार का बड़ा फैसला, राशन की दुकानों पर मिलेगा दूध-घी, ब्यूटी प्रोडक्ट और रोजमर्रा का हर सामान
15 खालिस्तान की ओर बढ़ रहा है आंदोलन', बृज भूषण शरण सिंह ने पहलवानों पर लगाया गंभीर आरोप
16 कर्नाटक में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, सिद्दरमैया सरकार में शामिल होंगे 24 और मंत्री
17 गुजरात ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को किया बाहर, फाइनल में धोनी की चेन्नई से मुकाबला
18 IPL 2023: शुभमन गिल का तीसरा शतक, एक पारी में बनाए पांच रिकॉर्ड; गेल-वॉटसन समेत पांच खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा
19 गुजरात ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को किया बाहर, फाइनल में धोनी की चेन्नई से मुकाबला
20 अमेरिका में फिर बढ़ गई महंगाई दर, जून में फेड रिजर्व महंगा कर सकता है कर्ज