nigamratejob-logo

हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत 12वीं की परीक्षा में स्कूली बच्चों को मिलेंगे अतिरिक्त 5 अंक, बस करना होगा ये काम

हरियाणा में स्कूली बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए एक नई मुहिम छेड़ी गई है।
 | 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा में स्कूली बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए एक नई मुहिम छेड़ी गई है। लगातार बढ़ रहे पर्यावरण प्रदुषण पर अंकुश लगाने और छात्रों की पर्यावरण से नजदीकी बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, कक्षा नौवीं के छात्र स्कूलों में पौधे लगाएंगे और न केवल लगाएंगे, बल्कि अगले 4 साल पौधे के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल भी करेंगे।

चार साल बाद यदि पौधा पेड़ का रूप ले लेता है तो उस छात्र को 12वीं की परीक्षा में अतिरिक्त 5 अंक मिलेंगे। पौधे पर बच्चे के नाम की पटि्टका भी लगाई जाएगी। 15 अगस्त यानी आज से सीएम मनोहर लाल ने फतेहाबाद जिले से इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के पीछे मनोहर सरकार का मकसद राज्य में ग्रीन क्षेत्र को बढ़ावा देना है।

वन विभाग उपलब्ध कराएगा पौधे

इस योजना के तहत वन विभाग स्कूलों में छात्रों के लिए पौधे उपलब्ध कराएगा। छात्र संख्या अनुसार हर विद्यालय में पौधे पहुंचाए जा रहे हैं। स्कूल प्रधानाचार्यों की यह ड्यूटी रहेगी कि वह स्कूल को मिलने वाले पौधों की गुणवत्ता पर ध्यान देंगे, ताकि किसी भी छात्र को मुरझाया हुआ पौधा न मिले। वहीं यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बच्चे पौधे लगाएं।

नाम की पट्टी से होगी पौधों और छात्र की मित्रता

इस योजना के तहत छात्र द्वारा पौधा लगाए जाने के बाद प्रत्येक पौधे पर एक नाम पट्टी लगाई जाएगी, जिस पर छात्र, उसके पिता का नाम, पौधे का नाम, तिथि, विद्यालय का नाम लिखा जाएगा। साथ ही पौधे की जियो लॉकेशन की टैगिंग भी की जाएगी। इसके बाद छात्र समय-समय पर इस पौधे की देखभाल करता रहेगा।

कहां लगाएं जाएंगे पौधे

छात्रों द्वारा अपने स्कूल परिसर में यह पौधें लगाएं जाएंगे। यदि स्कूल में पौधा लगाने के लिए जगह नहीं है तो प्रधानाचार्य अधिकारियों से बातचीत करके अन्य जगह की तलाश करेंगे। इसके बाद भी यदि कोई जगह नहीं मिलती है तो छात्र अपने घर या आस-पास कहीं भी पौधा लगा सकता है।

स्कूल से बाहर पौधा लगाने वाले छात्र पौधे के साथ अपनी फोटो खींच विद्यालय में जमा करवाएंगे। यदि कोई छात्र किसी कारणवश अन्य जिले में एडमिशन ले लेता है तो वह फिर वहां नया पौधा लगाकर उसकी देखभाल करेगा, फिर उसी के अनुसार 12वीं में अतिरिक्त नंबर जोड़े जाएंगे। सूबे के सभी जिलों के स्कूलों में 15-22 अगस्त तक पौधारोपण कार्यक्रम चलेगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी