Har Hit Store : एक लाख से कम आय वालों को तोहफा, हरियाणा सरकार खोल कर देगी दुकान
राज्य सरकार (State Government) ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवारों उत्थान योजना के तहत एक लाख से कम आय वाले परिवारों को Har Hit Store योजना का लाभ देने का फैसला लिया है. इस योजना से पात्र परिवारों के स्वरोजगार करने के सपने साकार हो सकेंगे. Har Hit Store योजना में जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख से कम है, उनको Har Hit Store की सिक्योरिटी (Security) जमा राशि मात्र 5000 रूपये ही देनी पड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हरहित फ्रेंचाइजी योजना के लिए पात्रता मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं.
इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में ₹50 हजार तक की राशि का सहयोग
योजना में 18 से 55 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी आवश्यक है. वह हरियाणा का मूल निवासी हो और उसके पास न्यूनतम 200 वर्ग फुट का स्थान उपलब्ध होना अनिवार्य है. योजना के लाभ के बारे में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अंत्योदय परिवारों के कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के लिए प्रयास किए जाएंगे. चिह्नित किए गए परिवारों को ही हरहित स्टोर योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी सालाना आय एक लाख से कम है, उनको स्टोर के इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) निर्माण में 50 हजार तक की राशि का सहयोग भी किया जाएगा.
2 साल तक का ब्याज सरकार द्वारा वहन
इसके अलावा मुद्रा लोन (Money Loan) के 50 हजार रुपये का ब्याज दो साल तक सरकार द्वारा ही वहन किया जाएगा. हरहित योजना हरियाणा सरकार की एक अनोखी पहल है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने, रोजगार के अवसर पैदा करने और उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की उपलब्धता गांव व शहर में करवाना है. हर-हित योजना के तहत प्रदेश भर में दो हजार से अधिक हर-हित रिटेल स्टोर खोलने का लक्ष्य भी रखा गया है.
बैंक भी देंगे लोन, जीरो रॉयल्टी व जीरो फ्रेंचाइजी फीस होगी
हरहित फ्रेंचाइजी के लाभ के बारे में बताते हुए उपायुक्त मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे युवा उद्यमियों को बढ़ावा मिलने के अधिक अवसर उपलब्ध है. स्टोर पर ही डोर स्टेप डिलीवरी (Door Step Delivery) उपलब्ध होगी. बैंकों से मुद्रा लोन दिलाने के लिए भी तालमेल किया जाएगा. सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों की श्रेणी ही स्टोर पर उपलब्ध रहेगी. प्रशिक्षण और व्यवसाय कौशल का विकास भी किया जाएगा. जीरो रायल्टी (Zero Royalty) और जीरो फ्रेंचाइजी (Zero Franchise) शुल्क रहेगा. बिक्री पर औसत 10 प्रतिशत मार्जिन (Margin) का आश्वासन भी योजना में उपलब्ध करवाया गया है.
ग्राहकों के लिए 50 फीसदी की छूट
तेजी से बिकने वाले उत्पादों की श्रेणी के अलावा आईटी (IT) और स्टोर ब्रांडिंग (Store Branding) का सहयोग भी उपलब्ध रहेगा. ग्राहकों के लिए उत्पादों पर 50 फ़ीसदी तक छूट उपलब्ध रहेगी. योजना में मार्केटिंग और ब्रांडिंग समर्थन (Marketing And Branding Support) का प्रावधान भी किया गया है. अधिक जानकारी के लिए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोटेशन लिमिटेड के नम्बर 95179-51711 पर सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक सम्पर्क भी किया जा सकता है.