nigamratejob-logo

Reliance Digital Store पर शुरू हुई सेल, केवल इतने रुपये में मिल रहा है iPhone 13

 | 
Reliance Digital Store पर शुरू हुई सेल, केवल इतने रुपये में मिल रहा है iPhone 13

iPhone 13 पर अभी जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है. यानी अभी iPhone 13  को खरीदने का सही समय आ गया है. लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी ये ऑफर Amazon या Flipkart पर नहीं बल्कि Reliance Digital पर दिया जा रहा है. 

Reliance Digital ने एक सेल की घोषणा की है. इसे कंपनी ने Digital Discount Days सेल नाम दिया है. ये सेल आज से शुरू हो गई है. Reliance Digital Discount Days सेल 17 अप्रैल तक चलेगी. कंपनी कई कैटेगरी जैसे स्मार्टफोन्स, स्मार्ट TVs, स्मार्टवॉच, लैपटॉप्स, एसी, वॉशिंग मशीन और दूसरे किचन एप्लायंसेज पर डिस्काउंट दे रही है. 

बायर्स डील्स का फायदा रिटेल या Reliance Digital के ऑनलाइन स्टोर्स से ले सकते हैं. Reliance Jio सेलेक्टेड कार्ड्स पर बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है. कंपनी 7.5 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC Bank के कार्ड्स के साथ दे रही है. इसके अलावा 2000 रुपये तक कूपन भी दिया जा रहा है. 

80,000 रुपये से ज्यादा के प्रोडक्ट्स को खरीदने पर 10,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसमें iPhone 13 को भी काफी बेहतरीन डील पर बेचा जा रहा है. आप iPhone 13 के बेस वैरिएंट को केवल 61,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

इसकी ओरिजिनल कीमत 79,999 रुपये है. इस ऑफर प्राइस में पोस्ट कैशबैक, इन-स्टोर डिस्काउंट, एक्सचेंज वैल्यू और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. iPhone 13 को तीन स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया था. आप इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं. 

iPhone 13 के अलावा Reliance Digital पर दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. नए लॉन्च हुए Samsung Galaxy S22+ के ग्रीन कलर वैरिएंट को Reliance Digital से 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी