हरियाणा में मौसम का हाल, अभी करना होगा इंतजार; जानें कब होगी बारिश
Haryana News: हरियाणा में मानसून की बेरुखी ने आमजन और किसानों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का बेसब्री से इंतजार हो रहा है लेकिन आसमान में सूर्य देवता ही नजर आ रहे हैं और बादलों का कहीं कोई नामोनिशान नहीं है। सूर्य की तपिश और वातावरण में नमी से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
क्यों लगा है मानसून पर ब्रेक
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून की टर्फ हिमालय की तलहटी में जाकर ठहर गई है। इससे पहाड़ी क्षेत्रों में तो बारिश हो रही है लेकिन मैदानी इलाकों में बारिश के लिए अभी कम से कम एक सप्ताह तक और इंतजार करना होगा।
उन्होंने बताया कि हवा में भले ही नमी हो लेकिन हवा का रूख अभी भी पश्चिमी बना हुआ है। अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तापमान में बढ़ोतरी से हल्की बादलवाही से छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। वो भी सिर्फ उत्तरी जिलों में कुछेक जगहों पर। बाकी दक्षिण और दक्षिण पश्चिम जिलों में अभी मानसून की बारिश के लिए कम से कम एक सप्ताह तक इंतजार करना होगा।
डॉ मदन खीचड़ ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा है कि धान और कपास की फसल में सिंचाई करते रहें। वातावरण साफ और शुष्क रहने के कारण फसलों में कीट पतंगों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में समय- समय पर फसलों की जांच करते रहे और कृषि विशेषज्ञों से सलाह लेकर उचित स्प्रे करें।