nigamratejob-logo

Weather Update: देश के इन हिस्सों में आज से होगी बारिश, यहां हो सकती है ओलावृष्टि, देखें मौसम विभाग का अलर्ट

 | 
weather

Weather Update: बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने थोड़ी राहत की खबर दी है. मौसम विभाग की मानें तो देश के अधिकतर हिस्सों में आज यानी 17 मार्च से 20 मार्च के बीच गरज के साथ बारिश या ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज से 20 मार्च तक बारिश से मौसम खुशनुमा रह सकता है. 

दिल्ली के मौसम पर क्या है अपडेट?

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज (शुक्रवार) यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. दिल्ली में आनेवाले तीन दिनों के तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, 21 और 22 मार्च को तापमान में मामूली बढ़त देखी जा सकती है. आज से अगले पांच दिनों तक दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान है. 

WEATHER UPDATE

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में धूल भरी आंधी भी चल सकती है. इसी के साथ गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. लखनऊ में आनेवाले दिनों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां भी न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में काले बादल छाए रहने के साथ ही, एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है. 

इन इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो 20 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सुदूर इलाकों और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिलेगी. मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी आज ओलावृष्टि हो सकती है. 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां हल्की से मध्यम होंगी. इसी के साथ, कोंकण और गोवा, केरल और तमिलनाडु में कुछ जगहों पर बारिश संभव है.
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी