भारत में 5 सबसे सस्ती SUVs जानिए आपके लिए कौन–सी बेहतरीन

अगर आप भी कोई SUVs खरीदने की तैयारी कर रहे है तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए ही है।

आज आपको हम भारत में सबसे ज्यादा किफायती रेट की SUVs की जानकारी देने वाले है।

भारतीय कार बाजार में अभी एसयूवी का क्रेज है, खासकर कॉम्पैक्ट और मिडसाइज मॉडल।

टाटा पंच

टाटा पंच ने कुछ समय में ही भारतीय बाजार में खास जगह बना ली थी। टाटा पंच में आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो आपको 85 बीएचपी पावर के साथ मिलती है। टाटा पंच की क़ीमत Rs. 6.00 लाख से शुरू होती है और Rs. 8.45 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

निसान मैग्नाइट

मैगनाइट निसान 1.0-लीटर पेट्रोल 71 बीएचपी और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (99 बीएचपी) में खरीद सकते है। आपको दोनों इंजनों पर 5-स्पीड एमटी मिलता है, इस कार में आप टर्बो मॉडल को भी खरीद सकते है। निसान मैग्नाइट की क़ीमत Rs. 6.00 लाख से शुरू होती है और Rs. 10.86 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

रेनॉल्ट किगर

Renault Kiger 1.0-लीटर पेट्रोल मोटर 71 बीएचपी है, जिसे 5-स्पीड एमटी या 5-स्पीड एएमटी के साथ खरीद सकते है। दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 99 बीएचपी है, जिसे 5-स्पीड एमटी या सीवीटी के साथ ले सकता है। रेनो काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.23 लाख रुपये तक जाती है।

हुंडई वेन्यू

Hyundai Venue को आप पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट 118 बीएचपी में खरीद सकते हैं। वहीं डीजल इंजन में आप 1.5-लीटर टर्बो-डीजल ले सकते है जो 6-स्पीड एमटी या 6-स्पीड एटी के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी क़ीमत Rs. 7.72 लाख से शुरू होती है और Rs. 13.18 लाख तक जाती है।

किआ सोनेट

किआ सोनेट को 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट (82 बीएचपी), 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (118 बीएचपी), और एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल यूनिट (114 बीएचपी) में खरीदा जा सकता है। किआ सोनेट बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 7.79 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 14.89 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Jaya Kishori Boyfriend: जया किशोरी ने आखिर बता ही दिया अपने बॉयफ्रेंड के बारे में

यहां क्लिक करें