Pathaan Movie: पठान ने कमाई का बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, KGF 2 को भी छोड़ा पीछे, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Pathaan Movie: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर हिंदी भाषा की बॉलीवुड फिल्म पठान ने सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे दी है। सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी 2018 की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म जीरो के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है । सिनेमाघरों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है।
12 घंटे में 'पठान' ने कमाए करोड़ों
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज के पहले ही दिन बंपर कमाई की है। तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने अद्भुत परफॉर्म किया है। कहा जा रहा है कि पीवीआर, आयनॉक्स और सिनेपॉलिस का अगर टोटल निकाला जाए तो 'पठान' ने अब तक 30 करोड़ तक की कमाई कर डाली है।
हिंदी रिकॉर्ड में तो इसने 'केजीएफ 2' को भी पछाड़ दिया है। 'केजीएफ 2' ने पहले दिन 22.15 करोड़ की कमाई की थी।
एक्शन-थ्रिलर पठान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के तहत चौथी फिल्म होगी, जो एक भारतीय-संप्रेषित ब्रह्मांड है जो जासूसी थ्रिलर फिल्मों पर केंद्रित है। इस बार फिल्म में सलमान खान (टाइगर फ्रेंचाइजी) और ऋतिक रोशन (वॉर) के बाद शाहरुख खान जासूस/रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे।
हिंदी भाषा की फिल्म पठान नॉवेल आईसीई थिएटर के प्रारूप में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।