आखिर क्यों मुगल अपनी बेटियों को रखते थे कुँवारी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

मुग़ल बादशाहों को जो औरत पसंद आती उसी को बेगम बना सकते थे।

लेकिन उनकी बेटियों के मामले में यह नहीं था।

इतिहासकारों के मुताबिक, मुग़ल बादशाहों ने अपनी बेटियों की शादियां नहीं करवाते थे।

इसका कारण यह कि प्राधिकारिता और ताजपोशी पर कोई संकट न आए।

इसका कारण यह कि प्राधिकारिता और ताजपोशी पर कोई संकट न आए।

मुग़ल बादशाह इस तरह राजसंस्कृति और संगठन को सुरक्षित रख सकते थे।

अकबर की बहन रोशनआरा और शाहजहां की बेटी जहांआरा जैसी कई बेटियां शादी नहीं कराई थी।

बता दें कि मुग़ल बादशाहों यह नीति इसलिए थी क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि...

राजदरबार में बेटी अपने पति के साथ अधिकारों और सत्ता का दावा करे।

ऐसा करने कि कोशिश अकबर की बहन के शौहर शरीफुद्दीन ने की थी।