ससुराल में पीटी, बाथरूम में खाई रोटी, तकलीफ को ताकत में बदला इस महिला IAS अफसर ने

सविता प्रधान मध्य प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली हैं।

सविता बचपन से ही पढ़ाई में तेज रही थीं 10वीं पास करने वाली अपने गांव की पहली लड़की थीं।

सविता ने 12वीं करने के लिए पिता जी से जिद करके गांव के 7 किमी. दूर स्कूल में जाती थी।

इस दौरान एक अमीर घर में सुविता का रिश्ता हो गया था।

लेकिन शादी के बाद सविता को ससुराल वाले परेशान करते हैं।

सविता को साथ खाने की अनुमति नहीं होती थी। वो बाथरूम में छुपकर रोटी खाया करती थीं।

सविता प्रधान ने दो बच्चों को जन्म दिया लेकिन ससुराल वालों फिर भी सविता को परेशान करते थे।

सविता ने अपने आगे की जिंदगी को सुधारने के लिए फैसला लिया और ससुराल छोड़ दिया था।

सुविता के मास्टर की डिग्री हासिल करने बाद इन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की।

साल 2017 में पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास करके मध्य प्रदेश कैडर में अफसर बनीं।

जया किशोरी शादी लेकर रखी शर्त, बोली एक कमरे में...

Click here