हमेशा खुद भी साफ रहें और घर और आसपास भी साफ-सफाई रखें। मां लक्ष्मी हमेशा ऐसी जगहों पर ही वास करती हैं, जहां बिल्कुल भी गंदगी न हो और पूरी तरह से साफ-सफाई रखी जाए।
बिना सोचे-समझे पानी की तरह पैसा बहाना अमीर से अमीर आदमी को भी कुछ समय में गरीब बना देता है। बेहतर होगा कि धन को दान-पुण्यम और जरूरतमंदों की मदद में लगाएं, इससे मां लक्ष्मी प्रसन्नण होकर आपको खूब धन देंगी।
लालची और अहंकारी व्य क्ति के पास भी कभी धन नहीं टिकता है। ऐसे व्यरक्ति का गरीब होना तय है। ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी कभी प्रसन्नर नहीं होती हैं।
बुरी संगत व्यीक्ति के जीवन में ढेरों समस्याएं पैदा कर देती है। खुशहाल जिंदगी जी रहा व्यक्ति भी विनाश को प्राप्ता हो जाता है। उसका धन, सुख, सेहत, रिश्तेग सब बिगड़ जाते हैं।