Chanakya Niti: अमीर लोग गलती से भी ना करें ये गलती, रखें इन बातों का ध्यान

गलतियां करना मानव के स्वभाव में है।

हालांकि, गलतियां करना गलत नहीं है, बल्कि इसको समय रहते सही न करना और दोहराना गलत है।

आचार्य चाणक्य ने कहा है कि इंसान की कुछ गलतियां उन्हें कंगाल बना सकती हैं।

अगर अमीर बनना है और खुशहाल जिंदगी जीनी है तो कुछ गलतियां न करें।

गंदगी

हमेशा खुद भी साफ रहें और घर और आसपास भी साफ-सफाई रखें। मां लक्ष्मी हमेशा ऐसी जगहों पर ही वास करती हैं, जहां बिल्कुल भी गंदगी न हो और पूरी तरह से साफ-सफाई रखी जाए।

फिजूलखर्ची

बिना सोचे-समझे पानी की तरह पैसा बहाना अमीर से अमीर आदमी को भी कुछ समय में गरीब बना देता है। बेहतर होगा कि धन को दान-पुण्यम और जरूरतमंदों की मदद में लगाएं, इससे मां लक्ष्मी प्रसन्नण होकर आपको खूब धन देंगी।

लालच और अहंकार

लालची और अहंकारी व्य क्ति के पास भी कभी धन नहीं टिकता है। ऐसे व्यरक्ति का गरीब होना तय है। ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी कभी प्रसन्नर नहीं होती हैं।

बुरी संगत

बुरी संगत व्यीक्ति के जीवन में ढेरों समस्याएं पैदा कर देती है। खुशहाल जिंदगी जी रहा व्य‍क्ति भी विनाश को प्राप्ता हो जाता है। उसका धन, सुख, सेहत, रिश्तेग सब बिगड़ जाते हैं।

इस उम्र में भारतीय महिलाएं बनाती हैं पहला यौन संबंध

Click here