ऐसी महिलाओं पर भूलकर भी न करे विश्वास, जिंदगी बन जाएगी नरक

जरुरी नहीं की जो औरत चेहरे से सुंदर हो वो दिल से भी इतनी ही साफ मिले।

सुंदर चेहरा आपको शारीरिक खुशी दे सकती है। लेकिन जिंदगी भर की खुशियां नहीं मिल सकती है।

प्यार

रात की खुशी के लिए जब आप किसी से प्यार करते है। तो बात यह होती कि वो खुशियां आपकी कितने दिन मिलती है।

किसी से शादी करने से पहले उसके गुण भी जुरुर देखें। वो आपके जीवन के लिए ज्यादा अच्छा होगा।

इमानदारी

रिश्ते में इमानदारी सबसे जरुरी होती है। रिश्ते में चाहे वो लड़का हो या लड़की एक दूसरे के लिए इमानदार हो।

लोगों की मीठी बातों में आकर जल्दी ही किसी पर भरोसा न करें।

बुरी नजर

जो महिला या फिर पुरुष अपने पार्टनर की बजाए किसी दूसरे पर बुरी नजर रखता वो सचा प्यार नहीं करेगा।

जीवन में एक फूल की तरह बनना चाहिए ताकि आपकी खुशबू से हर कोई महक उठे।