पिता ने जमीन बेचकर भरी बेटी की कॉलेज फीस, बेटे ने IPS बनकर बढ़ाया पिता का मान

आईपीएस नूरुल उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत के छोटे से गांव रहने वाले हैं।

इनके पिता जी खेती करते थे, उनकी परवरिश एक गरीब परिवार में हुई थी।

घर भी ऐसा था कि थोड़ी सी बारिश में घर में पानी भर जाता था, लेकिन पढ़ाई का जुनून पूरा था।

नूरुल की प्रारंभिक शिक्षा पीलीभीत में हुई थी।

12वीं के बाद नूरुल का सलेक्शन बीटेक में हो गया, लेकिन फीस भरने के पैसे नहीं थे।

लेकिन उनकी पढ़ाई के लिए उनके पिता जी ने एक एकड़ जमीन बेचकर फीस भरी थी।

बीटेक के बाद नूरुल का चयन तारापुर मुंबई में वैज्ञानिक के पद पर हो गया था।

नूरुल ने बिना कोचिंग के साल 2015 में UPSC की सिविल सेवा परीक्षा परीक्षा पास की थी।

नूरुल फिलहाल में महाराष्ट्र में कार्यरत हैं।