4 बार के सरपंच की पोती ने किया कमाल बनीं जब IAS, फिर की हरियाणा के इस विधायक से सगाई

परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा के गांव काकड़ा में रहने वाली हैं।

परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को हुआ था।

परी ने अपनी पढ़ाई को पोस्ट ग्रेजुएशन के स्तर तक पूरा किया है।

उन्होंने सिविल सेवा की प्रतिष्ठित UPSC परीक्षा 2019 में AIR 30 रैंक हासिल की थी।

आईएएस परी बिश्नोई को सिक्कीम कैडर आवंटित किया गया है।

इससे पहले परी के दादा, श्री गोपीराम बिश्नोई, काकड़ा गांव के चार बार सरपंच रह चुके हैं।

परी बिश्नोई राजस्थान के बिश्नोई समाज से पहली महिला आईएएस हैं।

आपको बता दें कि भव्य बिश्नोई और आईएएस परी बिश्नोई से सगाई कर ली है।