पिता हेड कॉन्स्टेबल बेटी बनी IPS, जानिए हरियाणा की IPS बेटी की सफलता कहानी

पिता हेड कॉन्स्टेबल बेटी बनी IPS, जानिए हरियाणा की IPS बेटी की सफलता कहानी

IPS की परीक्षा तैयारी तो लाखों छात्र करते हैं, लेकिन सफलता कुछ लोगों को मिलती है।

उन लाखों छात्रों में से प्रीति यादव हैं, जिन्हें UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

प्रीति यादव की सफलता वाकई बड़ी प्रेरणा की बात है।

प्रीति यादव ने मानसिक और शारीरिक बल से अपने सपने को पूरा करके दिखाया।

प्रीति की माँ एक गृहिणी हैं, प्रीति के पिता चंडीगढ़ पुलिस में हेड कॉन्टेबल रहे हैं।

प्रीति यादव ने बीए में 96 फीसदी अंकों के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था।

सिर्फ 22 की उम्र में प्रीति यादव ने सिविल सेवा परीक्षा में 466वीं रैंक हासिल की थी।