IAS गरिमा अग्रवाल दो बार कर चुकी UPSC एग्जाम पास, जानिए कैसे IPS से बनीं IAS अफसर

UPSC की परीक्षा को पास करके आईएएस बनने का सपना कौन नहीं देखता।

UPSC के लिए लोगों में इतना क्रेज है कि कोई विदेश से नौकरी छोड़ देता तो कोई दूसरी नौकरी।

आज हम बात कर रहे है आईएएस गरिमा अग्रवाल की। इनका नाम भी इन्ही अफसरों की लिस्ट में हैं।

गरिमा अग्रवाल 2 बार UPSC क्लियर करके पहले IPS और फिर IAS बन चुकी हैं।

मध्यप्रदेश के खरगोन की रहने वाली गरिमा अग्रवाल शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी।

खरगोन स्कूल से पढाई करते हुए उन्होंने 10वीं में 92% और कक्षा 12वीं में 89% प्राप्त किया।

गरिमा JEE में सेलेक्ट भी हुई, फिर IIT हैदराबाद से ग्रेजुएशन करके जर्मनी से इंटर्नशिप की।

यहां उन्हें नौकरी का ऑफर भी मिला पर गरिमा ने इस नौकरी को न कह दिया।

गरिमा ने साल 2017 में पहली बार UPSC परीक्षा दी और पहली ही बार में सेलेक्ट हो गयीं।

गरिमा की 241वीं रैंक थी और उन्हें आईपीएस सर्विस मिली। गरिमा अपनी सफलता से संतुष्ट थीं।

अगले ही साल 2018 में न केवल UPSC परीक्षा पास की बल्कि 40वीं रैंक लाकर टॉप भी किया।