Mon, 26 Jun 2023
Love Story: IAS सर्जना यादव और IAS हिमांशु की लव स्टोरी, ऐसे हुई प्यार की शुरुआत
Sahab Ram
हिमांशु जैन ने यूपीएससी परीक्षा में 4 रैंक हासिल करके अपने दादा का सपना पूरा किया।
आपको बता दें कि हिमांशु जैन हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले हैं।
UPSC Exam पास करने के बाद जब ट्रेनिंग करने के लिए lbsnaa जाते है।
यहां पर काफी आईएएस प्यार के बधंन में भी बंध जाते है।
वहीं आईएएस सरजना यादव और आईएएस हिमांशु जैन भी उन में से एक है।
हिमांशु ने साल 2018 में पहली बार UPSC परीक्षा दी, लेकिन प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर पाए।
हिमांशु ने साल 2019 में UPSC में दूसरे अटेम्प्ट परीक्षा पास करके टॉप रहे थे।
हिमांशु ने महज 23 की उम्र में UPSC परीक्षा में 4 रैंक हासिल की थी।
वहीं सरजना यादव ने दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
फुल टाइम जॉब के साथ ही UPSC की भी तैयारी करती थी, लेकिन वो दो बार नहीं हो पाई।
सरजना बिना कोचिंग की मदद के सेल्फ स्टडी से साल 2019 में 126 रैंक हासिल की।