जया किशोरी के बारे में कुछ खास बात जो आपको जाननी चाहिए

जया किशोरी अक्सर सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों को जागरुक करने का काम करती हैं और वो विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय देती हैं

जानकारी के अनुसार जया किशोरी एक कथा करने के बदल में करीब 10 लाख रुपये तक की फीस लेती हैं

बता दें कि जया को भजन गाना उनके दादा-दादी द्वारा सिखाया गया था, बचपन से ही भग्ती में ध्यान रहा है

जया किशोरी की एक छोटी बहन भी है, जिसके नाम है चेतना शर्मा

काफी लोगों को अब तक भी जया किशोरी की पढ़ाई के बारे में जानकारी नहीं होगी, बता दें कि जया ने बी. कॉम तक की पढ़ाई है

बता दें कि जया हर साल राजस्थान के खाटू श्याम दरबार में हाजिरी अवश्य लगाती हैं

जया का जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था फिलहाल वो 27 साल की उम्र की हैं

जया किशोरी की सोशल मीडिया फैन फालोइंग भी शानदार हैं, करीब इंस्टाग्राम पर 40 लाख से ज्यादा हैं फॉलोअर्स है

HCS प्री-एग्जाम परीक्षा की तारीख का HPSC ने किया एलान

यहां क्लिक करें