Sat, 01 Jul 2023
Success story : किसान की बेटी 23वीं रैंक के साथ IAS, सरपंच मां की “तपस्या” ने किया कमाल
Sahab Ram
आज हम एक किसान की बेटी की संघर्ष कहानी बताने जा रहे है जो आईएएस अधिकारी बनीं।
हम बात कर रहे है तपस्या परिहार की। जो कि एक लॉ स्टूडेंट थीं।
तपस्या परिहार का जन्म 22 नवंबर, 1992 को मध्य प्रदेश के जोवा गांव में हुआ था।
तपस्या ने अपनी स्कूल की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से पूरी की थी।
स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने इंडियन लॉ सोसायटी के लॉ कॉलेज से पढ़ाई की।
इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया।
तपस्या परिहार ने अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स एग्जाम में भी पास नहीं हुई थी।
तपस्या के पिता का नाम विश्वास परिहार हैं, जो पेशे से किसान हैं और मां ज्योति सरपंच हैं।
तपस्या अपने दूसरे प्रयास में साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल हुई।
तपस्या परिहार के पति एक आईएफएस अधिकारी है।
तपस्या और गर्वित की शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।